scriptएमपी को केन्द्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दी 113 करोड़ की सौगात, इन जिलों को होगा फायदा | Union Minister Shivraj Singh Chouhan PM janman yojna MP New 60 Roads Got 113 crore | Patrika News
भोपाल

एमपी को केन्द्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दी 113 करोड़ की सौगात, इन जिलों को होगा फायदा

Shivraj Singh Chouhan: पीएम जनमन योजना के तहत मध्यप्रदेश में 113.58 करोड़ रूपए की लागत से 152.44 किलोमीटर की 60 सड़कों को स्वीकृति दी गई है।

भोपालSep 12, 2024 / 05:27 pm

Shailendra Sharma

Shivraj Singh Chouhan
Shivraj Singh Chouhan: मध्यप्रदेश के कई जिलों को सड़कों की बड़ी सौगात मिली है और केन्द्रीय ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मध्यप्रदेश को ये बड़ी सौगात दी है। दरअसल ग्रामीण विकास मंत्रालय की बैठक में केन्द्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 113.58 करोड़ की लागत से मध्यप्रदेश में 152.44 किमी की 60 सड़कों को स्वीकृति दी है। ये 60 सड़कें मध्यप्रदेश के अलग अलग जिलों में बनाई जाएंगी और इनके बनने से प्रदेश में सड़कों का नया जाल बनेगा और आवागमन सुगम होगा।

इन जिलों में बनेंगी सड़कें

केन्द्रीय ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मध्यप्रदेश को जिन 60 सड़कों की सौगात दी है उनकी कुल लंबाई 152.44 किमी. है और इनका निर्माण 113.58 करोड़ रूपए की लागत से किया जाएगा। इन 60 सड़कों में से अनूपपुर जिले में सबसे अधिक 10 सड़कें बनेंगी। इसी तरह अशोक नगर जिले में 5, बालाघाट में 4, छिंदवाड़ा जिले में 8 और गुना जिले में 4, शिवपुरी में 7 ,सीधी में 5, उमरिया और विदिशा जिले में 6-6 सड़कों का निर्माण होगा। इसके अलावा ग्वालियर, जबलपुर, कटनी, मुरैना, श्योपुर जिले में एक-एक सड़क बनाई जाएगी।

यह भी पढ़ें

भाजपा में सबकुछ ठीक नहीं, सांसद-विधायक में ठनी खुलकर दे रहे एक दूसरे को जवाब


अनूपपुर जिले में सबसे ज्यादा 10 सड़कें बनेंगी

अनूपपुर में स्वीकृत 10 सड़कें जिले के चारों विकासखण्डों में बनेगी। सबसे अधिक पुष्पराजगढ़ विकाशखण्ड में 5, जैतहरी, कोतमा में 2-2 एवं अनूपपुर में एक सड़क पीएम जनमन योजना के तहत बनाई जाएंगी।

Hindi News / Bhopal / एमपी को केन्द्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दी 113 करोड़ की सौगात, इन जिलों को होगा फायदा

ट्रेंडिंग वीडियो