614 किमी की 14 परियोजना पर खर्च होगा 13658 करोड़
20 हजार करोड़ की लागत से बनने वाली 27 परियोजनाओं में से 14 परियोजनाएं एनएचएआई के अंतर्गत प्रस्तावित हैं। जिनमें 13,658 करोड़ रूपए खर्च कर 614 कि.मी की सड़कें बनाई जाएंगी। शेष बची 13 परियोजनाएं सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय के तहत बनाई जाएंगी, जिनमें 6,745 करोड़ रूपए खर्च कर 616 कि.मी की सड़कें बनाई जाएंगी।एनएचएआई के अंतर्गत 14 परियोजनाएं प्रस्तावित
-बैतूल से खंडवा सेक्शन: बैतूल से मोहदा और मोहदा से बाराकुंड तक 2-लेन प्लस पावर्ड सेक्शन का निर्माण 1200 करोड़ की लागत से होगा। -देशगांव-खरगोन सेक्शन: इस सड़क को 1700 करोड़ की लागत से 4 लेन में परिवर्तित किया जाएगा।13 प्रस्तावित परियोजनाएं
इसके अलावा सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय के अंतर्गत 13 प्रस्तावित परियोजनाएं जिसके लिए एनएचएआई के तहत कुल 612 कि.मी. लंबाई की परियोजनाओं का अनुमानित बजट 13,658 करोड़ रुपए है। -मंडला बायपास से नैनपुर बायपास: 46 कि किमी लंबे खंड को 642 करोड़ की मंजूरी।-सेंधवा-खेतिया: 57 किमी लंबे हिस्से के लिए 725 करोड़ रुपये की मंजूरी।
-टिकमगढ़-ओरछा: 75 किमी की परियोजना के लिए 926 करोड़ की मंजूरी।
-शाहगढ़-टीकमगढ़: 80.1 किमी लंबी सड़क के लिए 951 करोड़ की मंजूरी।
-अंजड़-बड़वानी: 20.25 किमी लंबाई की इस परियोजना पर 250 करोड़ रुपये की मंजूरी।
-चंदेरी-पिछोरे: 55.15 किमी लंबे हिस्से पर 452 करोड़ रुपये का बजट मंजूर जिसमें तीन ग्रीनफील्ड बाईपास भी शामिल हैं।
-सिरमौर-डभोरा: 38.29 किमी लंबाई की इस सड़क को 300 करोड़ रुपये की मंजूरी।
-पवई-सलेहा-जसो: 12.49 किमी लंबे हिस्से के शेष बचे काम पर 56 करोड़ होंगे खर्च।
-बैतूल-परतवाड़ा: 62.16 किमी की इस सड़क के लिए 580 करोड़ के बजट की मंजूरी।
-नैनपुर बायपास से बालाघाट बायपास: 74.35 किमी लंबे खंड पर 860 करोड़ की मंजूरी।
–लोनिया (मध्यप्रदेश /महाराष्ट्र सीमा) से बुरहानपुर: 8.8 किमी की इस परियोजना पर 100 करोड़ की मंजूरी।
-सिंगरौली-चित्रंगी-बगदरा: 70.1 कि.मी. लंबी इस सड़क की लागत 903 करोड़ की मंजूरी।