scriptकेंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने एमपी को दिया बड़ा दिवाली गिफ्ट, 20 हजार करोड़ में बनेंगी हाईटेक सड़कें | Union Minister Nitin Gadkari give Diwali gift to MP news hightech roads will built above 20 thousand crores | Patrika News
भोपाल

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने एमपी को दिया बड़ा दिवाली गिफ्ट, 20 हजार करोड़ में बनेंगी हाईटेक सड़कें

MP News : 20 हज़ार 403 करोड़ की लागत से मध्य प्रदेश की सड़कों का होगा आधुनिकिकरण, 27 परियोजनाओं पर होगा काम। 19 अक्टूबर को भोपाल दौरे पर आए कैंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने किया वादा निभाया।

भोपालOct 26, 2024 / 09:59 am

Faiz

MP News
MP News : केंद्र सरकार ने प्रदेश के सड़क मार्ग को बेहतर बनाने के लिए दिवाली से पहले मध्य प्रदेश को बड़ी सौगात दी है। केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गड़करी ने 20 हजार 403 करोड़ रूपए की सड़क निर्माण योजनाओं की मंजूरी दे दी है। प्रदेश में यातायात को अत्याधुनिक और बेहतर बनाने के लिए आगामी समय में 27 परियोजनाओं से प्रदेश की सड़कों का विस्तार होगा।
बता दें कि, 19 अक्टूबर को जब केंद्रीय मंत्री नितिन गड़करी भोपाल के दौरे पर आए थे, तब उन्होंने सड़क निर्माण की योजनाओं की स्वीकृति देने का वादा किया था और तभी सीएम डॉ. मोहन यादव ने कहा था कि मध्य प्रदेश को लोगों की दिवाली और होली साथ में मनेगी।
यह भी पढ़ें- 3 मंजिला इलेक्ट्रॉनिक शोरूम में भीषण आग, दिवाली के लिए स्टोर फ्रिज, वॉशिंग मशीन, टीवी का पूरा स्टाक खाक

614 किमी की 14 परियोजना पर खर्च होगा 13658 करोड़

20 हजार करोड़ की लागत से बनने वाली 27 परियोजनाओं में से 14 परियोजनाएं एनएचएआई के अंतर्गत प्रस्तावित हैं। जिनमें 13,658 करोड़ रूपए खर्च कर 614 कि.मी की सड़कें बनाई जाएंगी। शेष बची 13 परियोजनाएं सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय के तहत बनाई जाएंगी, जिनमें 6,745 करोड़ रूपए खर्च कर 616 कि.मी की सड़कें बनाई जाएंगी।

एनएचएआई के अंतर्गत 14 परियोजनाएं प्रस्तावित

-बैतूल से खंडवा सेक्शन: बैतूल से मोहदा और मोहदा से बाराकुंड तक 2-लेन प्लस पावर्ड सेक्शन का निर्माण 1200 करोड़ की लागत से होगा।

-देशगांव-खरगोन सेक्शन: इस सड़क को 1700 करोड़ की लागत से 4 लेन में परिवर्तित किया जाएगा।
-खरगोन-बड़वानी सेक्शन: इस परियोजना में 1,000 करोड़ रुपये का प्रावधान है।

-बरेठा घाट: इटारसी-बैतूल सेक्शन में टाइगर कॉरिडोर के इस 20 किमी हिस्से को 550 करोड़ की लागत से 4-लेन में परिवर्तित किया जाएगा।
-सलकनपुर-नसरुल्लागंज-बुधनी-बाड़ी स्ट्रेच: 41 किमी के हिस्से को 650 करोड़ रूपए आवंटित किए गए है।

-झाबुआ-रायपुरिया-पेटलावद सेक्शन: इस परियोजना के लिए 650 करोड़ रुपये का प्रावधान किया है।

-बेतूल-खंडवा पैकेज: 33 किमी लंबी परियोजना को 381 करोड़ रुपये की मंजूरी।
-सागर-कानपुर: सतिया घाट से अंगोर गाँव तक 55 किमी की सड़क को 1,006 करोड़ की मंजूरी।

-सागर-कानपुर: अंगोर गांव से एमपी/यूपी सीमा तक के 44 किमी के हिस्से को 996 करोड़ की मंजूरी।
ग्वालियर सिटी बायपास: पश्चिमी क्षेत्र में 29 किमी लंबे इस बायपास पर 1005 करोड़ रूपए की मंजूरी।

-ओरछा-झांसी ग्रीनफील्ड हाईवे लिंक: एनएच-76 से जोड़ने वाले इस लिंक की लंबाई 14 किमी होगी जिसे 491 करोड़ की मंजूरी।
-सागर बायपास: इस 26 किमी लंबे बाईपास को 756 करोड़ की मंजूरी।

-जबलपुर-दमोह: जबलपुर से दमोह तक 80 किमी लंबी इस परियोजना पर 1,773 करोड़ मंजूर।

रीवा-सीधी सेक्शन: 30 किमी लंबे इस सेक्शन पर 1,500 करोड़ रुपये की मंजूरी।

13 प्रस्तावित परियोजनाएं

इसके अलावा सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय के अंतर्गत 13 प्रस्तावित परियोजनाएं जिसके लिए एनएचएआई के तहत कुल 612 कि.मी. लंबाई की परियोजनाओं का अनुमानित बजट 13,658 करोड़ रुपए है।

-मंडला बायपास से नैनपुर बायपास: 46 कि किमी लंबे खंड को 642 करोड़ की मंजूरी।
-सेंधवा-खेतिया: 57 किमी लंबे हिस्से के लिए 725 करोड़ रुपये की मंजूरी।
-टिकमगढ़-ओरछा: 75 किमी की परियोजना के लिए 926 करोड़ की मंजूरी।
-शाहगढ़-टीकमगढ़: 80.1 किमी लंबी सड़क के लिए 951 करोड़ की मंजूरी।
-अंजड़-बड़वानी: 20.25 किमी लंबाई की इस परियोजना पर 250 करोड़ रुपये की मंजूरी।
-चंदेरी-पिछोरे: 55.15 किमी लंबे हिस्से पर 452 करोड़ रुपये का बजट मंजूर जिसमें तीन ग्रीनफील्ड बाईपास भी शामिल हैं।
-सिरमौर-डभोरा: 38.29 किमी लंबाई की इस सड़क को 300 करोड़ रुपये की मंजूरी।
-पवई-सलेहा-जसो: 12.49 किमी लंबे हिस्से के शेष बचे काम पर 56 करोड़ होंगे खर्च।
-बैतूल-परतवाड़ा: 62.16 किमी की इस सड़क के लिए 580 करोड़ के बजट की मंजूरी।
-नैनपुर बायपास से बालाघाट बायपास: 74.35 किमी लंबे खंड पर 860 करोड़ की मंजूरी।
लोनिया (मध्यप्रदेश /महाराष्ट्र सीमा) से बुरहानपुर: 8.8 किमी की इस परियोजना पर 100 करोड़ की मंजूरी।
-सिंगरौली-चित्रंगी-बगदरा: 70.1 कि.मी. लंबी इस सड़क की लागत 903 करोड़ की मंजूरी।
(सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय के तहत कुल 616 कि.मी. लंबाई की परियोजनाओं का अनुमानित बजट 6,745 करोड़ रुपये है)

Hindi News / Bhopal / केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने एमपी को दिया बड़ा दिवाली गिफ्ट, 20 हजार करोड़ में बनेंगी हाईटेक सड़कें

ट्रेंडिंग वीडियो