scriptतीन हजार रुपए बढ़ेगी सम्मान निधि! एमपी के 78 लाख किसानों को मिलेगी बड़ी सौगात | Union Budget PM Kisan Yojana Finance Minister Nirmala Sitharaman | Patrika News
भोपाल

तीन हजार रुपए बढ़ेगी सम्मान निधि! एमपी के 78 लाख किसानों को मिलेगी बड़ी सौगात

1 फरवरी को केंद्रीय बजट पेश किया जाएगा। दो—तीन माह में ही देश में लोकसभा चुनाव होने वाले हैं इसलिए यह पूर्ण बजट नहीं बल्कि अंतरिम बजट यानि लेखानुदान के रूप में होगा। नियमित बजट जुलाई माह में नई सरकार द्वारा पेश किया जाएगा। सत्तारूढ़ सरकार के इस कार्यकाल का यह आखिरी बजट होगा इसलिए कुछ बड़ी घोषणाओं की उम्मीद की जा रही है।

भोपालJan 31, 2024 / 07:19 pm

deepak deewan

kisansammannidhi2.png

1 फरवरी को केंद्रीय बजट पेश किया जाएगा

1 फरवरी को केंद्रीय बजट पेश किया जाएगा। दो—तीन माह में ही देश में लोकसभा चुनाव होने वाले हैं इसलिए यह पूर्ण बजट नहीं बल्कि अंतरिम बजट यानि लेखानुदान के रूप में होगा। नियमित बजट जुलाई माह में नई सरकार द्वारा पेश किया जाएगा। सत्तारूढ़ सरकार के इस कार्यकाल का यह आखिरी बजट होगा इसलिए कुछ बड़ी घोषणाओं की उम्मीद की जा रही है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अंतरिम बजट में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण किसानों के लिए चल रही सम्मान निधि योजना में राशि बढ़ा सकती हैं। यदि ऐसा होता है तो इसका सबसे ज्यादा लाभ एमपी के किसानों को मिलेगा।

रिपोर्ट्स के अनुसार लोकसभा चुनाव के मद्देनजर केंद्र की मोदी सरकार किसानों को बड़ी सौगात देने जा रही है। अंतरिम बजट में पीएम किसान सम्मान निधि योजना की राशि बढ़ाने का प्रावधान किया जा रहा है। अभी योजना में 6 हजार रुपए दिए जाते हैं जिसे बढ़ाकर 9 हजार रुपए किए जा सकते हैं।

इस प्रकार किसान सम्मान निधि की राशि में 3 हजार रुपए की बढ़ोत्तरी की जाएगी। इससे एमपी के किसानों को खासा फायदा होगा। प्रदेश के 78 लाख किसानों को यह लाभ होगा। इन किसानों को हर साल 3 हजार रुपए अतिरिक्त मिल सकेंगे।

पीएम किसान सम्मान निधि में किसानों को अभी एक साल में 6 हजार रुपए दिए जाते हैं। अंतरिम बजट में इस राशि में 3 हजार रुपए की बढ़ोतरी होने पर किसानों को हर साल 9 हजार रुपए मिलेंगे।

खास बात यह है कि देशभर में जहां केंद्र सरकार किसानों को सम्मान निधि के रूप में 6 हजार रुपए देती है वहीं एमपी में किसानों को 12 हजार रुपए मिलते हैं। दरअसल एमपी में राज्य सरकार इस योजना के किसानों को अपनी ओर से भी 6 हजार रुपए देती है।

चर्चा है कि सम्मान निधि योजना में महिला किसानों को ज्यादा लाभ दिया जा सकता है। हालांकि आधिकारिक तौर पर इसको लेकर कुछ नहीं बताया गया है लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार एक फरवरी को पेश किए जाने वाले बजट में इसकी घोषणा हो सकती है। अभी किसानों को 2 हजार रुपए की तीन किस्त मिलती है।

क्या है योजना
केंद्र सरकार मध्यम, लघु और सीमांत किसानों के लिए पीएम किसान सम्मान निधि योजना चला रही है। इसके अंतर्गत केंद्र सरकार पात्र किसानों को हर साल 6 हजार रुपए देती है। अंतरिम बजट में 3 हजार रुपए बढ़ने के बाद किसानों को योजना में सालाना 9 हजार रुपए मिल सकेंगे। एमपी में किसानों को कुल 12 हजार रुपए मिलते हैं। इस तरह एमपी के किसानों को कुल 15 हजार रुपए मिल सकेंगे। प्रदेश के 78 लाख किसान लाभान्वित होंगे।

एक नजर
एमपी में किसानों की कुल संख्या— 1 करोड़ 11 लाख
किसान सम्मान निधि मिल रही— 78 लाख किसान को

यह भी पढ़ें: पटवारी भर्ती में गड़बड़ी की जांच पूरी, सामने आया बड़ा अपडेट

https://youtu.be/WAXQGU7ZZww

Hindi News / Bhopal / तीन हजार रुपए बढ़ेगी सम्मान निधि! एमपी के 78 लाख किसानों को मिलेगी बड़ी सौगात

ट्रेंडिंग वीडियो