scriptबेरोजगार युवाओं को मिलेगी नौकरी, इच्छुक उम्मीदवारों को प्रशिक्षण भी देगी सरकार | unemployed youth will get jobs government give training | Patrika News
भोपाल

बेरोजगार युवाओं को मिलेगी नौकरी, इच्छुक उम्मीदवारों को प्रशिक्षण भी देगी सरकार

सीएम शिवराज ने प्रदेश के बेरोजगार युवाओं को आईटीआई प्रशिक्षण देने और आउटसोर्स के आधार पर विद्युत लाइनों के मेंटेनेंस का मौका ग्रामीण युवाओं को देने पर जोर दिया है।

भोपालJan 05, 2022 / 04:11 pm

Faiz

News

बेरोजगार युवाओं को मिलेगी नौकरी, इच्छुक उम्मीदवारों को प्रशिक्षण भी देगी सरकार

भोपाल. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ऊर्जा के क्षेत्र में प्रदेश को और भी सक्षम बनाने के निर्देश दिए हैं। प्रदेश के ऊर्जा उत्पादन में बढ़ोतरी हुई है। वहीं, ग्रीन एनर्जी कॉरिडोर का काम पूरा होने पर मुख्यमंत्री ने बधाई दी है। सीएम ने ग्रीन एनर्जी कॉरिडोर के काम में 12 उपकेंद्र का काम समय पर पूरा करने और 46 में से 44 केंद्र पर काम पूरे होने पर अधिकारियों को बधाई दी है। इस दौरान सीएम ने साल 2022 तक 2 लाइनों का काम पूरा करने का टारगेट भी सेट किया है।

इस दौरान सीएम ने प्रदेश के बेरोजगार युवाओं को आईटीआई प्रशिक्षण देने और आउटसोर्स के आधार पर विद्युत लाइनों के मेंटेनेंस का मौका ग्रामीण युवाओं को देने पर जोर दिया है। सीएम का निर्देश है कि, ग्रामीण क्षेत्र के ऐसे युवा जो आईटीआई प्रशिक्षित नहीं हैस लेकिन रोजगार चाहते हैं, उन्हें विभिन्न तत्वों से जोड़ा जाए। उन्हें आईटीआई का प्रशिक्षण देकर विद्युत लाइनों के मेंटेनेंस का कार्य ग्रामीण युवाओं को दिया जाए। सीएम ने कहा कि, ऐसा करके नवाचार से अच्छे परिणाम सामने आ सकते हैं।

 

यह भी पढ़ें- EOW की बड़ी कार्रवाई, 20 हजार की रिश्वत लेते रंगेहाथ धराया जनपद CEO


कार्य में 2000 करोड़ के अनुमानित निवेश

इसके साथ ही, विद्युत विभाग के अधिकारियों से समीक्षा बैठक करते हुए सीएम ने कहा कि, आज निर्णय मध्य प्रदेश के रोडमैप के क्रियान्वयन टीवसीबी के माध्यम से 35 सब स्टेशन और ट्रांसमिशन सिस्टम के निर्माण की प्रक्रिया का कार्य पूरा हो रहा है। इस कार्य में 2000 करोड़ के अनुमानित निवेश आंके गए हैं। वही इस कार्य प्रणाली से विद्युत प्रदाय में गुणवत्तापूर्ण व्यवस्था सुनिश्चित होगी। इस कार्य को करने के लिए मार्च 2023 तक का लक्ष्य रखा गया है।

 

यह भी पढ़ें- यहां गिरता है गंगा महादेव का दूधिया झरना, पांडवों से जुड़ा है इस स्थान का नाम


दो चरणों में प्रयोगशाला स्थापित

ऊर्जा विभाग की समीक्षा बैठक में सीएम ये भी कहा कि, ट्रांसफर में मीटर और सामग्री के परीक्षण के लिए भोपाल, जबलपुर और इंदौर में प्रयोगशाला स्थापित की जा चुकी है, जबकि द्वितीय चरण में ग्वालियर, सतना, छिंदवाड़ा और उज्जैन में प्रयोगशाला स्थापित करने की कार्रवाई शुरू की है। जल्द ही, इसपर काम पूरा होगा।साथ ही नवीन थर्मल पावर यूनिट की स्थापना के लिए पहल की गई है।

 

गौशाला में गायों की मौत, भूख-प्यास से मौत का आरोप, देखें Video

https://www.dailymotion.com/embed/video/x86s8h2

Hindi News / Bhopal / बेरोजगार युवाओं को मिलेगी नौकरी, इच्छुक उम्मीदवारों को प्रशिक्षण भी देगी सरकार

ट्रेंडिंग वीडियो