भोपाल

Shivraj Singh Chauhan: शिवराजसिंह चौहान को बनाएं एनडीए का पीएम! दिग्गज नेता के ट्वीट ने मचाई हलचल

Shivraj Singh Chauhan Udit Raj Tweet on Shivraj Singh Chauhan शिवराजसिंह चौहान एमपी के 18 साल तक सीएम रहे और इससे पहले विदिशा लोकसभा सीट से कई बार सांसद भी रहे। अभी भी वे विदिशा से ही सांसद चुने गए हैं।

भोपालJun 05, 2024 / 07:21 pm

deepak deewan

Udit Raj Tweet North-West Delhi Lok Sabha Candidate Udit Raj Tweet on Shivraj Singh Chauhan

Shivraj Singh Chauhan Udit Raj Tweet on Shivraj Singh Chauhan – देश में जहां एक ओर पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में फिर से एनडीए सरकार बनाने की कवायद तेज हो गई है वहीं विपक्षी दल इसकी खिलाफत भी कर रहे हैं। इंडिया गठबंधन का कहना है कि बीजेपी को सरकार बनाने का जनादेश नहीं मिला है। इस मामले में खासतौर पर कांग्रेस नेता हमलावर हैं। कांग्रेस के एक दिग्गज नेता ने तो एमपी के पूर्व सीएम शिवराजसिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) को प्रधानमंत्री बनाने की बात कही है। उन्होंने अपने एक्स हेंडल पर यह मांग की जिसके बाद सियासी हल्कों में हलचल मच गई।
शिवराजसिंह चौहान एमपी के 18 साल तक सीएम रहे और इससे पहले विदिशा लोकसभा सीट से कई बार सांसद भी रहे। अभी भी वे विदिशा से ही सांसद चुने गए हैं। केंद्र में एनडीए की सरकार में उन्हें कोई बड़ी जिम्मेदारी मिल सकती है। इस बीच कांग्रेस नेता उदित राज ने उन्हें पीएम बनाने की ही मांग कर डाली है।
यह भी पढ़ें : युवा बेटे को कंधा देते हुए बिलख उठे कलेक्टर, जबलपुर में भाई ने दी मुखाग्नि

यह भी पढ़ें : एमपी के इंदौर में भीषण विस्फोट, तेज धमाकों से दहल उठे लोग, मच गई अफरातफरी
दलित नेता उदित राज उत्तरी-पश्चिमी दिल्ली लोकसभा सीट North-West Delhi Lok Sabha Candidate Udit Raj से INDIA गठबंधन के प्रत्याशी थे। उन्होंने अपने X हेंडल पर शिवराजसिंह चौहान को पीएम बनाने की बात कही। उन्होंने ट्वीट Tweet करते हुए कहा कि राहुल गांधी, मल्लिकार्जुन खरगे, अखिलेश यादव, चंद्रबाबू नायडू या नीतीश कुमार को पीएम बनना चाहिए। अन्यथा नितिन गड़करी या शिवराजसिंह चौहान को पीएम बनाना चाहिए।
बता दें कि लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Elections 2024) में शिवराज सिंह चौहान ने विदिशा सीट से बंपर जीत दर्ज की है। उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी प्रताप भानु शर्मा को 8.20 लाख वोटों से हराया।

कौन हैं उदित राज

भारतीय राजस्व सेवा के अधिकारी उदित राज 16 वीं लोकसभा में सांसद रहे। बाद में वे कांग्रेस में शामिल हो गए और इस बार उत्तरी-पश्चिमी दिल्ली लोकसभा सीट से INDIA गठबंधन के प्रत्याशी थे हालांकि वे चुनाव हार गए। वे दलितों के मुद्दों पर मुखर रहते हैं।

उदित राज ने ट्वीट में क्या लिखा

देशहित में राहुल गांधी या खरगे को पीएम बनना चाहिए। अगर ऐसा नही हो पाता तो अखिलेश यादव या चंद्रबाबू नायडू या नीतीश कुमार को बनना चाहिए। बीजेपी का पीएम नही होना चाहिए और अगर होता भी है तो नितिन गड़करी या शिवराज सिंह चौहान बनें।

Hindi News / Bhopal / Shivraj Singh Chauhan: शिवराजसिंह चौहान को बनाएं एनडीए का पीएम! दिग्गज नेता के ट्वीट ने मचाई हलचल

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.