scriptसुषमा स्वराज से मिलीं सुमित्रा महाजन, ट्रोलर्स ने किए भद्दे कमेंट तो तुरंत लगाईं लताड़ | trollers use abusive language for sumitra mahajan and sushma swaraj | Patrika News
भोपाल

सुषमा स्वराज से मिलीं सुमित्रा महाजन, ट्रोलर्स ने किए भद्दे कमेंट तो तुरंत लगाईं लताड़

ट्रोलर्स को सुमित्रा महाजन ने ट्विटर पर लगाई फटकार

भोपालJun 14, 2019 / 08:53 pm

Pawan Tiwari

sumitra mahajan
भोपाल. लोकसभा की पूर्व अध्यक्ष सुमित्रा महाजन गुरुवार को पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से मुलाकात की थीं। इस बात की जानकारी उन्होंने ट्विटर पर दी। इसके बाद कुछ ट्रोलर्स ने सुमित्रा ‘ताई’ को ट्रोल करना शुरू कर दिया। ताई ने भी शुक्रवार को उन्हें लताड़ लगा दी।
दरअसल, गुरुवार के दिन दिल्ली में सुमित्रा महाजन ने सुषमा स्वराज से मुलाकात की। उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि आज ही पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज जी से भी उनके निवास पर मुलाकात की। मेरा सुषमाजी के साथ संसद, सरकार और परिवार सब जगह का रिश्ता है। मैं उनके भाषणों की प्रशंसक हूं। ईश्वर सुषमा जी को स्वस्थ्य और दीर्घायु जीवन प्रदान करें।
इसे भी पढ़ें: Exclusive Talk : मैंने भी आठ बार चुनाव लड़े, लेकिन भाषा की मर्यादा कभी नहीं तोड़ी : सुमित्रा महाजन

https://twitter.com/SushmaSwaraj?ref_src=twsrc%5Etfw
 

इस ट्वीट के बाद कुछ ट्रोलर्स ने सुमित्रा महाजन को ट्रोल करना शुरू कर दिया। दयाशंकर मनोरीलाल नाम के ट्रोलर ने लिखा कि अब आप दोनों के पास वक्त ही वक्त है, खूब गप्प लड़ाये……लात जो मार दी है बीजेपी ने।
sumitra mahajan
 

उसके बाद सुमित्रा महाजन ने उस ट्वीट को कोट करते हुए ट्रोलर को लताड़ लगा दी। सुमित्रा महाजन ने शुक्रवार को ट्वीट कर लिखा कि कल मैंने सुषमा स्वराजजी से मुलाकात की थी। इस सौजन्यता पर @solitaireguy के विचार एवं भाषा पढ़िए। वरिष्ठ आयु की महिलाओं के लिए, जिन्हें जनता ने सांसद चुना, पार्टी संगठन प्रधानमंत्री जी ने विभिन्न दायित्व दिए, जिनका पारदर्शी जीवन संसद और सामाजिक क्षेत्र में है!
इसे भी पढ़ें: लोकसभा चुनाव 2019 : महाजन को मनाने के बाद शुरू की मोदी ने बात

इस बार दोनों नहीं लड़ी हैं चुनाव
सुमित्रा महाजन और सुषमा स्वराज दोनों ही मध्यप्रदेश से ही सांसद रही हैं। सुमित्रा महाजन इंदौर से आठ बार सांसद रही हैं। वहीं, सुषमा स्वराज मध्यप्रदेश के विदिशा से सांसद थी। स्वास्थ्य कारणों से इस बार सुषमा स्वराज चुनाव नहीं लड़ी हैं। वहीं, 75 पार वाले फॉर्मूले की वजह से ताई भी चुनाव नहीं लड़ीं।
Sumitra Mahajan
 

राज्यपाल बनने को लेकर उड़ी अफवाह
वहीं, मोदी की दोबारा सरकार बनने के बाद इन दोनों महिला नेत्रियों के बारे में अफवाह भी उड़ी। सुमित्रा महाजन के बारे में सोशल मीडिया पर यह अफवाह उड़ीं कि वह महाराष्ट्र की राज्यपाल बनी हैं। बीजेपी के कई नेताओं ने उन्हें बधाई भी दे दी। बाद में लोगों ने अपने बधाई संदेश को डिलीट किया।
इसे भी पढ़ें: सुमित्रा महाजन को लेकर उड़ी ये अफवाह, तो बीजेपी नेता देने लगे बधाई

sushma swaraj
 

ऐसा ही कुछ पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के साथ भी हुआ। पिछले दिनों यह खबर उड़ी कि सुषमा स्वराज को आंध्र प्रदेश का राज्यपाल बनाया गया है। ट्विटर पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने उन्हें बधाई भी दे दी। बाद में उन्होंने ट्वीट डिलीट कर दिया। फिर सुषमा स्वराज ने भी सफाई दी।

Hindi News / Bhopal / सुषमा स्वराज से मिलीं सुमित्रा महाजन, ट्रोलर्स ने किए भद्दे कमेंट तो तुरंत लगाईं लताड़

ट्रेंडिंग वीडियो