सड़क से गुजर रहे थे वाहन, अचानक सामने आ गए दो बाघ, घबराकर पेड़ में जा घुसी कार
Tiger Movement : चंदनपुरा टाइगर कॉरिडोर में स्थित सड़क पर बड़ा हादसा टला। मार्ग से गुजर रहे थे वाहन अचानक दो बाघ सड़क पर आ गए। बाघों के सड़क पर आने के चलते एक वाहन अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकराई।
Tiger Movement : टाइगर स्टेट के नाम से पहचाने जाने वाले मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के चंदनपुरा के पास शुक्रवार की सुबह सड़क पर उस समय हड़कंप मच गया, जब यहां सड़क पर अचानक से एक साथ एक साथ दो बाघ आ गए। सड़क पर दो-दो टाइगर आने से हड़कंप मच गया। सामने से आ रही स्कॉर्पियों कार इस आपाधापी में अनियंत्रित होकर सड़क किनारे लगे पेड़ से जा टकराई। टक्कर से जहां एक तरफ वाहन छतिग्रस्त हुआ है तो वहीं दूसरी तरफ चालक को भी चोटें आई हैं।
बता दें कि, चंदनपुरा क्षेत्र टाइगर कॉरिडोर में आता है। ऐसे में यहां आमतौर पर बाघों का मूवमेंट देखने को मिलता रहता है। इसी क्षेत्र में सड़क होना बाघों के साथ-साथ राहगीरों के लिए भी खतरनाक साबित हो सकता है। सड़क पर अचानक से सामने आए बाघों के मूवेंट के दौरान हुए हादसे को लेकर भी प्रत्यक्षदर्शियों का कहना था कि अगर स्कॉर्पियों चालक दूसरी तरफ स्टेयरिंग नहीं मोड़ता तो बाघ उसकी गाड़ी की चपेट में आ जाता। ऐसे में संभवत: उसकी जान भी जा सकती थी। हालांकि, मार्ग रहने तक ये खतरा आगे भी बना रहेगा।
यह भी पढ़ें- href="https://www.patrika.com/shahdol-news/whatsapp-may-stop-cyber-fraud-awareness-shahdol-mp-police-discovered-great-trick-19304081" target="_blank" rel="noopener">Whatsapp लगाएगा Cyber Fraud पर लगाम, एमपी पुलिस ने खोज निकाली शानदार तरकीब
गाय को बनाया शिकार
प्रत्यक्षदर्शी राशिद नूर ने बताया चंदनपुरा सड़क से सटे राजधानी परियोजना क्षेत्र में दो बाघों का मूवमेंट देखा जा रहा है। बाघ अधिकतर समय सड़क के आसपास ही सक्रीय हैं। बाघों ने एक गाय का शिकार भी किया है। हालांकि, आसपास लोगों की सक्रीयता के चलते बाघ उसे मृत अवस्था में छोड़ गए। फिलहाल, वन्य क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले चंदनपुरा में राहगीरों की आवाजाही बाघों और इंसानों के लिए बड़ा खतरा है।
Hindi News / Bhopal / सड़क से गुजर रहे थे वाहन, अचानक सामने आ गए दो बाघ, घबराकर पेड़ में जा घुसी कार