scriptदेश में कहीं से भी यहां नहीं आएगा माल, दूध-दवाइयां सब बंद | transporters strike for increase diesel rate effect on mp | Patrika News
भोपाल

देश में कहीं से भी यहां नहीं आएगा माल, दूध-दवाइयां सब बंद

ट्रांसपोर्टर हड़ताल, 3 दिनों तक देश में कहीं से भी नहीं आएगा मध्य प्रदेश में माल।

भोपालAug 10, 2020 / 05:43 pm

Faiz

news

देश में कहीं से भी यहां नहीं आएगा माल, दूध-दवाइयां सब बंद

भोपाल/ एक तरफ कोरोना वायरस के चलते संक्रमण के फैलाव को कम करने के लिए जगह जगह लॉकडाउन लगाया जा रहा है, इससे संक्रमण पर तो कुछ हद तक लगाम लगी, लेकिन कई बड़े छोटे कारोबार ठप हो गए। वहीं, दूसरी तरफ मध्य प्रदेश सरकार द्वारा पेट्रोल/डीजल पर लगाए गए अधिक टैक्स के खिलाफ आंदोलन शुरूआत हो चुकी है।मध्य प्रदेश ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन ट्रकों की हड़ताल कर दी है। इसके अलावा पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश, राजस्थान, महाराष्ट्र और गुजरात के ट्रांसपोर्टर्स में भी मध्य प्रदेश की हड़ताल का समर्थन करते हुए ऐलान किया है कि, इन तीन दिनों में देश का कोई भी ट्रांसपोर्टर मध्य प्रदेश में कोई भी बाहरी माल लेकर नहीं आएगा।

 

पढ़ें ये खास खबर- छात्रा से दोस्ती कर खींचे प्राइवेट फोटो, फिर ब्लैकमेल कर किया दुष्कर्म, लाखों रुपये भी ऐंठे


दूध और दवाइयों की सप्लाई प्रभावित

मध्य प्रदेश में अगर बाहरी राज्यों के कमर्शियल व्हीकल नहीं आए तो इन तीन दिनों में दवाईयों से लेकर रोजमर्रा की चीजों की सप्लाई प्रभावित होगी। जरूरत पड़ने पर लोगों को अधिक कीमत में जरूरी सामान खरीदना पड़ेगा, इसमें मुख्य रूप से सब्जी और डेयरी प्रोडक्ट हैं। ऑल इंडिया मोटर्स ट्रांसपोर्ट कांग्रेस के डिस्ट्रिक प्रेसीडेंट विनोद जैन के मुताबिक, प्रदेश से लगे राज्यों के ट्रांसपोर्टरों से बात हुई। उन्होंने भी हड़ताल को समर्थन दिया है। प्रदेश में इन राज्यों के रोजाना करीब 50 हजार कमर्शियल वाहन गुजरते हैं। वो भी अब तीन दिन तक प्रदेश से नहीं गुजरेंगे। हड़ताल के चलते रोजाना की चीजों की सप्लाई प्रभावित होगी, लेकिन लंबी न चलने से दौबारा सब ठीक हो जाएगा। बहरहाल, बाजार प्रभावित जरूर होगा।

 

पढ़ें ये खास खबर- Weather Forecast : मौसम का पूर्वानुमान, कृष्ण जन्माष्टमी पर झूमकर के बरसेंगे बदरा

 

11 अगस्त को आरटीओ बैरियर पर प्रदर्शन किया जाएगा

जैन ने बताया कि 11 अगस्त को प्रदेश के चार आरटीओ बैरियर पर प्रदर्शन करेंगे। यह बैरियर हैं- सेंधवा, मुरैना, मालथौन, और मुलताई हैं। यहां पर हर गाड़ी से 500 रुपए निकलने का लिया जाता है। इसे भी कम करने की मांग कर रहे हैं।

 

पढ़ें ये खास खबर- MP Corona Update : 39025 पहुंचा प्रदेश में संक्रमितों का आंकड़ा, अब तक 996 मरीजों ने गवाई जान


एमपी के बजाय दूसरे राज्यों में भरवाते हैं डीजल

दूसरे राज्यों जैसे दिल्ली और महाराष्ट्र में डीजल के रेट कम होने के कारण मध्य प्रदेश के अधिकांश ट्रांसपोर्टर दूसरे राज्यों में डीजल भरवाने को मजबूर हैं। प्राप्त आंकड़ों के अनुसार, भोपाल से रोजाना 200 कमर्शियल वाहन दिल्ली जाते हैं। वहां पर डीजल के दामों में 10 रुपए अंतर (कम) है। ऐसे में इस रूट के सभी ड्राइवर दिल्ली से ही डीजल भरवाते हैं।

 

अब मास्क लगाकर चर्चाओं में आए गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा, देखें वीडियो…।

https://youtu.be/_dJQkeEYQa4

Hindi News / Bhopal / देश में कहीं से भी यहां नहीं आएगा माल, दूध-दवाइयां सब बंद

ट्रेंडिंग वीडियो