scriptTrain Derail: ट्रेन हादसे का असर, वंदेभारत और शताब्दी सहित कई ट्रेनें प्रभावित, आज भी असर | Train Derail: Goods train coaches derailed on Delhi-Mathura route, traffic affected even today | Patrika News
भोपाल

Train Derail: ट्रेन हादसे का असर, वंदेभारत और शताब्दी सहित कई ट्रेनें प्रभावित, आज भी असर

Train Derail: मथुरा-दिल्ली के बीच हुए हादसे के चलते गुरुवार को रानी कमलापति से शताब्दी और वंदे भारत एक्सप्रेस दोनों तरफ से रद्द कर दी गईं। आज भी ट्रेनों पर आंशिक असर पड़ सकता है…।

भोपालSep 20, 2024 / 08:52 am

Manish Gite

Train Derail
Train Derail: मथुरा और दिल्ली के बीच मालगाड़ी के डिब्बे पटरी से उतरने के बाद से यातायात प्रभावित हुआ है। इस रूट की कई ट्रेनें प्रभावित हुई है। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल से इटारसी होकर कई राज्यों की ओर जाने वाली ट्रेनों पर भी इसका असर पड़ा है। शुक्रवार को भी ट्रेनों की आवाजाही में असर हो सकता है।
मालगाड़ी के डिब्बे बेपटरी होने के बाद दिल्ली-भोपाल रूट की कई ट्रेनें प्रभावित रहीं। मथुरा-दिल्ली के बीच हुए हादसे के चलते गुरुवार को रानी कमलापति से शताब्दी और वंदे भारत एक्सप्रेस दोनों तरफ से रद्द कर दी गईं। वहीं जबलपुर गोंडवाना, सचखंड, झेलम, जीटी एक्सप्रेस डायवर्टेड रूट से गंतव्य तक पहुंची। वहीं छत्तीसगढ, केरला, कोल्हापुर, मंगला और समता एक्सप्रेस के साथ ही पंजाब मेल कई घंटे देरी से चलीं।

ओएचई लाइन टूटी

बिलासपुर-कटनी रेलखंड में शहडोल के पास घुनघुटीमुदरिया स्टेशन के पास गुरुवार की दरमियानी रात ओवर हेड इलेक्ट्रिक इक्विपमेंट (ओएचई) टूटने से रेल यातायात ठप रहा। 6 घंटे की मशक्कत के बाद ट्रेनें रवाना की गईं। घटन पर संदेह में जांच कराई जा रही है।

आज शुरू हो सकती है पहली लाइन

खबर आ रही है कि शुक्रवार को पहली लाइन शुरू कर दी जाएगी। वहीं काम अपनी गति से चलता रहा तो दूसरी लाइन को भी शुरू किया जा सकता है। गुरुवार देर रात तक आगरा-दिल्ली रूट पर चौथी लाइन से धीरे-धीरे ट्रेनों का आवाजाही शुरू की गई है, लेकिन मालगाड़ी में लदा कोयला ट्रैक पर दूर-दूर तक फैला है, जिसे हटाने में काफी वक्त लग सकता है।

Hindi News/ Bhopal / Train Derail: ट्रेन हादसे का असर, वंदेभारत और शताब्दी सहित कई ट्रेनें प्रभावित, आज भी असर

ट्रेंडिंग वीडियो