डेवलपर्स दे रहे लाखों रुपए की छूट
पत्रिका प्रॉपर्टी एक्सपो (property sale in bhopal) में हमेशा की तरह इस बार भी डेवलपर्स ने लाखों रुपए की छूट की घोषणा करके आशियाना की तलाश करने वालों के लिए एक तरह का त्योहारी उपहार दे रहे हैं। पहले ही दिन बिट्टन मार्केट में लगे प्रॉपर्टी मेले में बाकायदा डोम में बैठकर विजिटर्स प्रॉपर्टी की जानकारी लेते दिखाई दिए। डेवलपर्स की तरफ से प्रॉपर्टी की बुकिंग करने वालों को कैश डिस्काउंट भी दिया जा रहा है।लोग फायदा उठाएंगे
निश्चित रूप से त्योहारी समय में शहरवासी पत्रिका के प्रॉपर्टी मेले का फायदा उठाएंगे। मेले में एक ही छत के नीचे शहर के सभी प्रतिष्ठित डेवलपर्स के आने से लोगों को मकान या जमीन आदि देखने और खरीदने का अवसर प्राप्त होगा। हमारे ग्रुप ने भी शहरवासियों की सेवा में अलग-अलग लोकेशन की प्रॉपर्टी यहां डिस्प्ले की है। पहले ही दिन ग्राहकों का आकर्षण बना हुआ है। मेला अवधि के दौरान हमारा ग्रुप विशेष छूट भी दे रहा है। आगे प्रॉपर्टी की कीमतें बढऩे की संभावनाओं के बीच ग्राहकों को प्रॉपर्टी बुक करने में देरी नहीं करना चाहिए। पत्रिका के इस प्रयास को लेकर साधुवाद।-इंजी. संजीव अग्रवाल, सीएमडी, सेज रियल्टी (सेज ग्रुप)
देवेन्द्र चौकसे, मैनेजिंग डायरेक्टर, शालिगराम डेवसपर्स
-देवेन्द्र लोधी, एमडी, लोधी बिल्डर्स एंड डेवलपर
सपनों का घर लेने का सुनहरा मौका, पत्रिका प्रॉपर्टी एक्सपो सेल में मिलेगा भारी डिस्काउंट