scriptTrain Cancel: 6 से 9 अक्टूबर तक ट्रेनें कैंसिल, नवरात्रि पर नहीं कर पाएंगे यात्रा | Train Cancel:Many trains passing through Bhopal division have been cancelled | Patrika News
भोपाल

Train Cancel: 6 से 9 अक्टूबर तक ट्रेनें कैंसिल, नवरात्रि पर नहीं कर पाएंगे यात्रा

Train Cancelled in MP: रेलवे ने नॉन-इटरलॉकिंग कार्यों के कारण कुछ ट्रेनों को रद्द किया है और 6 ट्रेनों का रुट बदल दिया गया है……

भोपालOct 04, 2024 / 11:07 am

Astha Awasthi

Train Cancelled

Train Cancelled

Train Cancelled in MP: आने वाले दिनों में अगर आप ट्रेन से सफर करने वाले है तो ये खबर आपके काम आ सकती है। आपको जानकारी के लिए बता दें कि पमरे (पश्चिम मध्य रेलवे) के जबलपुर-इटारसी रेलखंड के कछपुरा रेलवे स्टेशन पर रेल कनेक्टिविटी को बेहतर बनाने के लिए ट्रैक मेंटनेंस का काम करने का निर्णय लिया गया है। इसके कारण भोपाल मंडल से गुजरने वाली कुछ ट्रेनों को निरस्त व 6 ट्रेनों का रुट डायवर्ट किया है।
यात्री अपनी यात्रा आरंभ करने से पहले ऑनलाइन ट्रेनों का स्टेटस चेंक कर लें। आने वाले दिनों में भोपाल और रानी कमलापति स्टेशन से गुजरने वाली ट्रेनों के टाइम टेबल में बदलाव की संभावना है।

ये ट्रेनें रहेगी कैसिंल

-गाड़ी संख्या 22187 रानी कमलापति-अधारताल इंटरसिटी ट्रेन 6 से 9 अक्टूबर तक रानी कमलापति से रवाना होने वाली एक्सप्रेस निरस्त

-गाड़ी संख्या 22188 अधारताल-रानी कमलापति इंटरसिटी 6 से 9 अक्टूबर 2024 तक अधारताल से रवाना होने वाली ट्रेन निरस्त
-गाड़ी संख्या 05703 जबलपुर-नैनपुर 5 से 8 अक्टूबर तक जबलपुर से रवाना होने वाली ट्रेन निरस्त

-गाड़ी संख्या 05704 नैनपुर-जबलपुर 6 से 9 अक्टूबर 2024 तक नैनपुर से रवाना होने वाली ट्रेन निरस्त
-गाड़ी संख्या 05705 जबलपुर-नैनपुर 6 से 9 अक्टूबर तक जबलपुर से रवाना होने वाली ट्रेन निरस्त

गाड़ी संख्या 05706 नैनपुर-जबलपुर 6 से 9 अक्टूबर 2024 तक नैनपुर से रवाना होने वाली ट्रेन निरस्त

इन ट्रेनों के रूट बदले

-गाड़ी संख्या 22145 भोपाल-रीवा एक्सप्रेस 6 अक्टूबर को अपने शुरुआती स्टेशन से रवाना होकर अपने निर्धारित मार्ग के बजाय कन्वर्ट मार्ग भोपाल, बीना, कटनी मुड़वारा, कटनी होते हुए गंतव्य को जाएगी
-गाड़ी संख्या 22146 रीवा-भोपाल एक्सप्रेस 5 और 7 अक्टूबर को अपने शुरुआती स्टेशन से रवाना होकर अपने निर्धारित मार्ग के बजाय कन्वर्ट मार्ग कटनी मुड़वारा, बीना होते हुए गंतव्य को जाएगी

-गाड़ी संख्या 11464 जबलपुर-वेरावल सोमनाथ एक्सप्रेस 6, 8 और 9 अक्टूबर को शुरूआती स्टेशन से रवाना होकर अपने निर्धारित मार्ग के बजाय कन्वर्ट मार्ग जबलपुर,कटनी मुड़वारा ,बीना, भोपाल होते हुए गंतव्य को जाएगी
-गाड़ी संख्या 11463 वेरावल-जबलपुर सोमनाथ एक्सप्रेस 6 और 8 अक्टूबर को अपने शुरुआती स्टेशन से रवाना होकर अपने निर्धारित मार्ग के बजाय कन्वर्ट मार्ग भोपाल, बीना, कटनी मुड़वारा होते हुए गंतव्य को जाएगी

-गाड़ी संख्या 19013 भुसावल-कटनी एक्सप्रेस 5 से 8 अक्टूबर तक अपने शुरआती स्टेशन से रवाना होकर अपने निर्धारित मार्ग के बजाय कन्वर्ट मार्ग इटारसी, भोपाल, बीना, कटनी मुड़वारा होते हुए गंतव्य को जाएगी
-गाड़ी संख्या 19014 कटनी-भुसावल एक्सप्रेस 5 और 8 अक्टूबर तक अपने शुरुआती स्टेशन से रवाना होकर अपने निर्धारित मार्ग के बजाय कन्वर्ट मार्ग कटनी मुड़वारा, बीना, भोपाल, इटारसी होते हुए गंतव्य को जाएगी।

Hindi News / Bhopal / Train Cancel: 6 से 9 अक्टूबर तक ट्रेनें कैंसिल, नवरात्रि पर नहीं कर पाएंगे यात्रा

ट्रेंडिंग वीडियो