scriptTrain Cancelled: दिल्ली- मुंबई की ओर जाने वाली 16 ट्रेनें कैंसिल, 23 ट्रेनों का रूट बदला | Train Cancelled In MP: 16 trains going towards Delhi-Mumbai canceled | Patrika News
भोपाल

Train Cancelled: दिल्ली- मुंबई की ओर जाने वाली 16 ट्रेनें कैंसिल, 23 ट्रेनों का रूट बदला

Train Cancelled In MP: भारतीय रेलवे ने दिल्ली और मुंबई की तरफ जाने वाली 16 ट्रेनों को निरस्त कर दिया गया है। 23 ट्रेनों का रूट बदल दिया गया है।

भोपालAug 26, 2024 / 09:00 am

Astha Awasthi

cancelled trains List

cancelled trains List

Train Cancelled In MP: आने वाले दिनों में अगर आप ट्रेन से सफर करने वाले है तो ये खबर आपके काम आ सकती है। उत्तर रेलवे के पलवल रेलवे स्टेशन पर रेल कनेक्टिविटी को बेहतर बनाने ट्रैक मेंटनेंस किया जा रहा है। इसके कारण भोपाल मंडल से होकर गुजरने वाली 16 ट्रेनें निरस्त रहेंगी। 20172 निजामुद्दीन-रानी कमलापति वंदे भारत एक्सप्रेस अपने प्रारंभिक स्टेशन से 29 अगस्त से पांच सितंबर तक अपने निर्धारित समय 2:40 बजे की जगह 3:40 बजे रवाना होगी और 06 से 15 सितंबर तक 4:40 बजे रवाना होगी।
यात्री अपनी यात्रा शुरू करने से पहले ऑन लाइन ट्रेनों का स्टेटस चेक कर लें। भोपाल एवं रानी कमलापति स्टेशन से गुजरने वाली 40 से ज्यादा ट्रेनों के टाइम टेबल आने वाले दिनों में बदले रहेंगे।

भोपाल स्टेशन पर निरस्त की गई ट्रेनों की लिस्ट (cancelled trains List)

ट्रेन नंबर 12155 रानी कमलापति–निजामुद्दीन भोपाल एक्सप्रेस अपने प्रारम्भिक स्टेशन से दिनांक 05.09.24 से 16.09.24 तक निरस्त रहेगी।

ट्रेन नंबर 12156 निजामुद्दीन-रानी कमलापति भोपाल एक्सप्रेस अपने प्रारम्भिक स्टेशन से दिनांक 06.09.24 से 17.09.24 तक निरस्त रहेगी।
ट्रेन नंबर 20171 रानी कमलापति-निजामुद्दीन वंदे भारत एक्सप्रेस अपने प्रारम्भिक स्टेशन से दिनांक 17.09.24 को निरस्त रहेगी।

ट्रेन नंबर 20172 निजामुद्दीन-रानी कमलापति वंदे भारत एक्सप्रेस अपने प्रारम्भिक स्टेशन से दिनांक 17.09.24 को निरस्त रहेगी।
ट्रेन नंबर 11057 छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस-अमृतसर एक्सप्रेस अपने प्रारम्भिक स्टेशन से दिनांक 03.09.2024 से 15.09.2024 तक निरस्त रहेगी।

ट्रेन नंबर 11058 अमृतसर-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस एक्सप्रेस अपने प्रारम्भिक स्टेशन से दिनांक 06.09.2024 से 18.09.2024 तक निरस्त रहेगी।
ट्रेन नंबर 12405 भुसावल-निजामुद्दीन गोंडवाना एक्सप्रेस अपने प्रारम्भिक स्टेशन से दिनांक 08.09.2024, 10.09.2024, 15.09.2024 एवं 17.09.2024 को निरस्त रहेगी।

ट्रेन नंबर 12406 निजामुद्दीन-भुसावल गोंडवाना एक्सप्रेस अपने प्रारम्भिक स्टेशन से दिनांक 06.09.2024, 08.09.2024, 13.09.2024 एवं 15.09.2024 को निरस्त रहेगी।
ट्रेन नंबर 12919 डॉ. अंबेडकर नगर-श्री माता वैष्णोदेवी कटरा मालवा एक्सप्रेस अपने प्रारम्भिक स्टेशन से दिनांक 04.09.2024 से 16.09.2024 तक निरस्त रहेगी।

12920 श्री माता वैष्णोदेवी कटरा-डॉ. अंबेडकर नगर मालवा एक्सप्रेस अपने प्रारम्भिक स्टेशन से दिनांक 06.09.2024 से 18.09.2024 तक निरस्त रहेगी।
ट्रेन नंबर 14623 सिवनी-फिरोजपुर छावनी पातालकोट एक्सप्रेस अपने प्रारम्भिक स्टेशन से दिनांक 05.09.2024 से 18.09.2024 तक निरस्त रहेगी।

ट्रेन नंबर 14624 फिरोजपुर छावनी-सिवनी पातालकोट एक्सप्रेस अपने प्रारम्भिक स्टेशन से दिनांक 04.09.2024 से 17.09.2024 तक निरस्त रहेगी।
ट्रेन नंबर 19325 इंदौर-अमृतसर एक्सप्रेस अपने प्रारम्भिक स्टेशन से दिनांक 06.09.2024, 10.09.2024 एवं 13.09.2024 को निरस्त रहेगी।

ट्रेन नंबर 19326 अमृतसर-इंदौर एक्सप्रेस अपने प्रारम्भिक स्टेशन से दिनांक 08.09.2024, 12.09.2024 एवं 15.09.2024 को निरस्त रहेगी।
ट्रेन नंबर 22125 नागपुर-अमृतसर एक्सप्रेस अपने प्रारम्भिक स्टेशन से दिनांक 07.09.2024 एवं 14.09.2024 को निरस्त रहेगी।

ट्रेन नंबर 22126 अमृतसर-नागपुर एक्सप्रेस अपने प्रारम्भिक स्टेशन से दिनांक 09.09.2024 एवं 16.09.2024 को निरस्त रहेगी।

इन ट्रेनों का बदला रूट

ट्रेन नंबर 12155-56 रानी कमलापति-निजामुद्दीन भोपाल एक्सप्रेस प्रारंभिक स्टेशन से दोनों दिशाओं में 6 से 15 सितंबर तक नहीं चलेगी।
ट्रेन नंबर 20171-72 रानी कमलापति-निजामुद्दीन वंदे भारत एक्सप्रेस प्रारंभिक स्टेशन से दोनों दिशाओं में 17 सितंबर को निरस्त रहेगी।

ट्रेन नंबर 12192 जबलपुर-निजामुद्दीन श्रीधाम सुपरफास्ट एक्सप्रेस 5 से 16 सितंबर तक आगरा कैंट स्टेशन पर शार्ट टर्मिनेट रहेगी।
ट्रेन नंबर 12191 निजामुद्दीन-जबलपुर श्रीधाम सुपरफास्ट एक्सप्रेस 6 से 17 सितंबर तक आगरा कैंट स्टेशन से प्रारंभ होगी।

ट्रेन नंबर 12191 निजामुद्दीन-जबलपुर सुपरफास्ट एक्सप्रेस 29, 30, 31 अगस्त और 01, 02, 03, 04, 05 सितंबर को परिवर्तित मार्ग वाया गाजियाबाद-मथुरा-आगरा कैंट होकर गंतव्य तक चलाई जाएगी।

Hindi News/ Bhopal / Train Cancelled: दिल्ली- मुंबई की ओर जाने वाली 16 ट्रेनें कैंसिल, 23 ट्रेनों का रूट बदला

ट्रेंडिंग वीडियो