scriptकांग्रेस का बड़ा आरोप, जीतू पटवारी ने कहा- कलेक्टर ने पैसे देकर खरीदा पद | Jitu Patwari accused the collector of buying the post by paying money in Narmadapuram | Patrika News
भोपाल

कांग्रेस का बड़ा आरोप, जीतू पटवारी ने कहा- कलेक्टर ने पैसे देकर खरीदा पद

Jitu Patwari accused the collector of buying the post by paying money in Narmadapuram नर्मदापुरम में कलेक्टर पर गंभीर आरोप लगाए।

भोपालSep 13, 2024 / 08:53 pm

deepak deewan

Jitu Patwari accused the collector of buying the post by paying money in Narmadapuram

Jitu Patwari accused the collector of buying the post by paying money in Narmadapuram

Jitu Patwari accused the collector of buying the post by paying money in Narmadapuram मध्यप्रदेश में सोयाबीन का समर्थन मूल्य 6 हजार रुपए प्रति क्विंटल करने पर राजनीति गरमाई हुई है। प्रदेश के किसान लगातार बढ़ती लागत का वास्ता देकर सोयाबीन की कीमत बढ़ाने की मांग कर रहे हैं। इसके लिए प्रदेशभर में किसान प्रदर्शन कर रहे हैं। किसानों की मांग का समर्थन करते हुए कांग्रेस भी किसान न्याय यात्रा निकाल रही है। न्याय यात्रा में कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष जीतू पटवारी प्रदेश सरकार पर जमकर बोल रहे हैं। इसी क्रम में उन्होंने नर्मदापुरम में कलेक्टर पर गंभीर आरोप लगाए।
प्रदेश में सोयाबीन की कीमत बढ़ाने की जोर पकड़ती मांग के बीच कांग्रेस की किसान न्याय यात्रा शुक्रवार को नर्मदापुरम पहुंची। कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष जीतू पटवारी, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंगार, पूर्व प्रदेशाध्यक्ष अरुण यादव सहित कई वरिष्ठ नेता इसमें शामिल हुए। इटारसी से निकली किसान न्याय यात्रा नर्मदापुरम जिला मुख्यालय पहुंची थी।
किसान यात्रा में प्रदेशाध्यक्ष जीतू पटवारी मुखर नजर आए। इटारसी में सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने बीजेपी सरकार और नेताओं पर जमकर हमला बोला। उन्होंने केंद्र सरकार को कठघरे में खड़ा करते हुए कहा कि तेलंगाना, कर्नाटक और महाराष्ट्र में सोयाबीन के दाम बढ़ाए पर एमपी को झुनझुना पकड़ा दिया। प्रदेश के किसानों को अब जागना चाहिए और अपने हक की लड़ाई लड़नी चाहिए।
खास बात यह है कि कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष जीतू पटवारी ने अफसरों को भी घेरा। उन्होंने नर्मदापुरम कलेक्टर पर पैसे देकर कलेक्टरी खरीदने का आरोप लगाया। जीतू पटवारी ने कहा कि होशंगाबाद कलेक्टर ने पैसे देकर पद खरीदा है। उन्होंने मीडियाकर्मियों से कहा कि ईमानदारी से स्टिंग करें तो यह तथ्य सामने आ जाएगा।
जीतू पटवारी बोले- होशंगाबाद कलेक्टर ने भी पैसे देकर यहां की कलेक्टरी खरीदी है। एसपी, एसडीएम, तहसीलदार, पटवारी , थानेदार कोई भी बिना पैसे लिए काम नहीं करते। बीजेपी सरकार की यही असलियत है।

Hindi News / Bhopal / कांग्रेस का बड़ा आरोप, जीतू पटवारी ने कहा- कलेक्टर ने पैसे देकर खरीदा पद

ट्रेंडिंग वीडियो