scriptजनशताब्दी, इंटरसिटी, पातालकोट सहित कई ट्रेने कैंसिल | train at rkmp | Patrika News
भोपाल

जनशताब्दी, इंटरसिटी, पातालकोट सहित कई ट्रेने कैंसिल

अगर आप 13 से 28 अक्टूबर के बीच रेल सफर करने वाले हैं तो जान लीजिए कि भोपाल रेल मंडल से गुजरने वाली 42 ट्रेनों को रेलवे ने अलग अलग तिथियों पर कैंसिल किया है। इसमें जनशताब्दी, इंटरसिटी , इंदौर पंचवेली, पातालकोट, श्रीधाम, बिलासपुर व हमसफर एक्सप्रेस जैसी ट्रेन शामिल हैं। भोपाल रेल मंडल के प्रवक्ता सूबेदार सिंह ने बताया कि बुदनी-बरखेड़ा के मध्य नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के चलते रेलवे ने यह निर्णय लिया है। यह कार्य तीसरी रेल लाइन कार्य के अंतर्गत किया जा रहा है।

भोपालOct 08, 2023 / 09:41 pm

हर्ष पचौरी

rkmp.jpg

प्रधानमंत्री के स्वागत के लिए सज रहा रानी कमलापति स्टेशन

निरस्त की जाने वाली गाड़ियां

19343 इंदौर-सिवनी पंचवेली एक्सप्रेस 15 से 27 अक्टूबर तक तथा 19344 छिंदवाड़ा-इंदौर पंचवेली एक्सप्रेस 16 से 28 अक्टूबर तक निरस्त रहेगी।
12153 एलटीटी-रानी कमलापति एक्सप्रेस 26 अक्टूबर को तथा 12154 रानी कमलापति-एलटीटी एक्सप्रेस 27 अक्टूबर को निरस्त रहेगी।
22187/88 रानी कमलापति-अधारताल- इंटरसिटी एक्सप्रेस 25 से 27 अक्टूबर तक दोनों दिशाओं में निरस्त रहेगी।
12061 रानी कमलापति-जबलपुर जनशताब्दी एक्सप्रेस 15 से 27 अक्टूबर तक तथा 12062 जबलपुर-रानी कमलापति जनशताब्दी एक्सप्रेस 16 से 28 अक्टूबर तक निरस्त रहेगी।
06603/04 बीना-कटनी मुड़वारा-बीना मेमू स्पेशल15 से 27 अक्टूबर तक निरस्त रहेगी।
02575 हैदराबाद डेकन नामपल्ली – गोरखपुर जंक्शन एक्सप्रेस 13 एवं 20 अक्टूबर को तथा 12576 गोरखपुर – हैदराबाद डेकन नामपल्ली एक्सप्रेस 15 एवं 22 अक्टूबर को निरस्त रहेगी।
14624 फिरोजपुर छावनी जंक्शन-सिवनी पातालकोट एक्सप्रेस14 से 27 अक्टूबर तक तथा 14623 सिवनी-फिरोजपुर छावनी जंक्शन पातालकोट एक्सप्रेसक 15 से 28 तक निरस्त रहेगी।
05303 गोरखपुर-महबूबनगर एक्सप्रेस 14 एवं 21 अक्टूबर को तथा 15304 महबूबनगर – गोरखपुर एक्सप्रेस 16 एवं 23 अक्टूबर को निरस्त रहेगी।
09715 हिसार-तिरुपति एक्सप्रेस 14 एवं 21 अक्टूबर को तथा 09716 तिरुपति-हिसार एक्सप्रेस 17 एवं 24अक्टूबर को निरस्त रहेगी।
12720 हैदराबाद डेकन नामपल्ली-जयपुर एक्सप्रेस 16 से 25 अक्टूबर तक तथा 12719 जयपुर-हैदराबाद डेकन नामपल्ली एक्सप्रेस 18 से 27 अक्टूबर तक निरस्त रहेगी।
12923 डॉ अम्बेडकर नगर –नागपुर एक्सप्रेस 24 अक्टूबर को तथा 12924 नागपुर-डॉ अम्बेडकर नगर एक्सप्रेस 25अक्टूबर को निरस्त रहेगी।
12192 जबलपुर-हजरत निजामुद्दीन एक्सप्रेस 15 से 27 अक्टूबर तक तथा 12191 हजरत निजामुद्दीन -जबलपुर एक्सप्रेस 16 से 28 अक्टूबर तक निरस्त रहेगी।
18234 एक्सप्रेस 14 से 26 अक्टूबरत तथा 18233 इंदौर- बिलासपुर एक्सप्रेस 15 से 27 अक्टूबर तक निरस्त रहेगी।
12171 एलटीटी-हरिद्वार एक्सप्रेस 16 से 26 अक्टूबर तक तथा 12172 हरिद्वार -एलटीटी एक्सप्रेस 17 से 27 अक्टूबर तक निरस्त रहेगी।
18236 बिलासपुर-भोपाल एक्सप्रेस 14 से 25 अक्टूबर तक तथा 18235 भोपाल- बिलासपुर एक्सप्रेस 16 से 27अक्टूबर तक निरस्त रहेगी।
12405 भुसावल-हजरत निजामुद्दीन एक्सप्रेस 15 से 24 अक्टूबर तक तथा 12406 हजरत निजामुद्दीन-भुसावल एक्सप्रेस 13 से 22 अक्टूबर तक निरस्त रहेगी।
20481 भगत की कोठी – तिरुच्चिरापल्ली हमसफर एक्सप्रेस 18 एवं 25 अक्टूबर को तथा 20482 तिरुच्चिरापल्ली – भगत की कोठी हमसफर एक्सप्रेस 21 एवं 28. अक्टूबर को निरस्त रहेगी।
00653 रोयापुरम-पटेल नगर एक्सप्रेस 15 से 25 अक्टूबर तक तथा 00654 पटेल नगर -रोयापुरम एक्सप्रेस 18 से 28 अक्टूबर तक निरस्त रहेगी।
00651 कोयम्बटूर नार्थ-पटेल नगर एक्सप्रेस 14 से 21 अक्टूबर तक तथा गाड़ी संख्या 00652 पटेल नगर -कोयम्बटूर नार्थ एक्सप्रेस 18 से 25 तक निरस्त रहेगी।
00629 यशवंतपुर-तुगलकाबाद एक्सप्रेस दिनांक 14 से 24 अक्टूबर तक तथा 00630 तुगलकाबाद -यशवंतपुर जनशताब्दी एक्सप्रेस 18 से 28 अक्टूबर तक निरस्त रहेगी।
00637 सर एम. विश्वेश्वरय्या टर्मिनल बेंगलुरु-ओखला एक्सप्रेस 15 से 22 अक्टूबर तक तथा 00638 ओखला -सर एम. विश्वेश्वरय्या टर्मिनल बेंगलुरु एक्सप्रेस 18 से 25 अक्टूबर तक निरस्त रहेगी।

Hindi News / Bhopal / जनशताब्दी, इंटरसिटी, पातालकोट सहित कई ट्रेने कैंसिल

ट्रेंडिंग वीडियो