भोपाल

बीच बाजार ‘मोहब्बत का कत्ल’, सनकी आशिकों के ‘खूनी’ किस्से

एक बार फिर तरफा इश्क की ‘बलि’ चढ़ी एक और बेटी…युवती को गोली मारकर युवक ने खुद को भी मारी गोली

भोपालMay 12, 2023 / 05:57 pm

Shailendra Sharma

,,,,

भोपाल. आई लव यू का जवाब हां में न मिलने पर आखिरकार ऐसा कौन सी सनक आशिक पर चढ़ा जाती है कि वो जिससे प्यार करता है उसकी ही जान लेने हमला कर देता है। ये सवाल इसलिए क्योंकि मध्यप्रदेश में एक बार फिर एक बेटी एक तरफा प्यार की सनक की बलि चढ़ गई। महज 14 साल की लड़की से 23 साल के लड़के ने प्यार का इजहार किया और इंकार करने पर उसे गोली मार दी। घटना मुरैना की है। प्रेमिका को गोली मारने के बाद सनकी आशिक ने खुद को भी गोली मारकर खुदकुशी कर ली।

सनकी आशिक का ‘खूनी खेल’
मुरैना के जौरा में शुक्रवार को एक तरफा इश्क में सनकी आशिक ने जो खूनी खेल खेला वो दिलदहला देने वाला है। यहां महज 14 साल की एक नाबालिग को 23 साल के लड़के ने एक तरफा प्यार में गोली मारकर हत्या कर दी। ‘प्यार’ को मौत के घाट उतारने के कुछ सेकंड्स बाद ही खुद को गोली मारकर हत्या कर दी। कोई कुछ समझ पाता इससे पहले ही नाबालिग व सनकी दोनों खून से लथपथ हालत में सड़क पर पड़े हुए थे। घटना से हर तरफ एक अजीब सा सन्नाटा पसर गया। मृतक किशोरी का नाम सोनिया गोस्वामी व सनकी आशिक का नाम विजय प्रजापति बताया गया है। इस घटना के बाद मुरैना में सनसनी फैल गई और घटना से नाराज व्यापारियों ने बाजार बंद कर अपना विरोध जताया।

खूंखार…सनकी आशिक
ये पहली बार नहीं है कि एक तरफा इश्क में किसी सनकी आशिक ने खौफनाक वारदात को अंजाम देते हुए लड़की की जान ली हो। इससे पहले भी कई सनसनीखेज मामले सामने आते रहे हैं जिनने न केवल बेटियों बल्कि उनके माता-पिता के मन में भी अजीब सा डर बैठा दिया है। चलिए आपको बताते हैं मध्यप्रदेश में हुई कुछ ऐसी ही सनसनीखेज सनकी आशिकों की खौफनाक वारदातों के बारे में जो दिलहला देने वाली हैं।

tikamgarh.jpg

प्यार का प्रपोजल ठुकराया तो शादीशुदा महिला को मारी गोली
मुरैना में आज जहां नाबालिग को एक तरफा इश्क में गोली मारने की वारदात हुई है तो वहीं दो दिन पहले यानि बुधवार को टीकमगढ़ में एक शादीशुदा महिला पर सनकी आशिक ने गोली चलाई थी। शादीशुदा महिला से युवक एकतरफा प्यार करता था और जब महिला ने इंकार किया तो उस पर गोली चला दी थी। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…प्यार का प्रपोजल ठुकराया तो मारी गोली

photo_2022-11-11_15-25-58.jpg
बेरहमी से गर्लफ्रेंड का गला रेतकर सनकी ने बनाया वीडियो..
नवंबर 2022 में जबलपुर के मेखला रिसॉर्ट में गर्लफ्रेंड की बेरहमी से गला रेतकर हत्या करने के बाद सनकी आशिक ने उसकी लाश के पास बैठकर एक वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल किया था। दिल को दहला देने वाले इस वीडियो में सनकी आशिक हेमंत भदोड़े प्रेमिका की बेवफाई का जिक्र कर रहा था। इस सनसनीखेज वारदात को सुलझाने और आरोपी को गिरफ्तार करने में पुलिस को दस दिनों का वक्त लगा था। पढ़ें पूरी खबर- बेरहमी से गर्लफ्रेंड का गला रेतकर सनकी ने बनाया वीडियो..

सनकी आशिक हेमंत भदौड़े से रिलेटेड खबरों को सिलसिलेवार पढ़ने के इन लिंक पर क्लिक करें-
होटल के कमरे में मिली लड़की की बिना कपड़ों की लाश, दो दिन पहले लड़के के साथ आई थी
रिसॉर्ट में लड़की की लाश मिलने का मामला, राखी मिश्रा नाम से शिल्पा ने लिया था कमरा
‘I LOVE YOU BABU अब स्वर्ग में मिलेंगे’ गर्लफ्रेंड के हत्यारे ने सोशल मीडिया पर किया पोस्ट
ATM से पैसे निकालते ही पुलिस के हत्थे चढ़ा हत्यारा प्रेमी, रिसॉर्ट में मिली थी गर्लफ्रेंड की लाश
school.jpg

स्कूल की फेयरवेल पार्टी में लड़के ने लड़की पर चलाई गोली
फरवरी 2023 के महीने में गुना में एक प्राइवेट स्कूल की फेयरवेल पार्टी के दौरान एक लड़के ने एक छात्रा पर गोली चला दी थी। इस घटना में गोली के छर्रे छात्रा के हाथ में लगे थे और घटना के कुछ देर बाद ही गोली चलाने वाले सनकी आशिक की लाश भी बरामद हुई थी। फेयरवेल पार्टी के दौरान 12वीं क्लास में पढ़ने वाली छात्रा पर एकतरफा प्यार में हुए जानलेवा हमले का वीडियो भी सामने आया था। पूरी खबर पढ़ें- फेयरवेल पार्टी के दौरान लड़के ने लड़की पर चलाई गोली

aamla_6942820-m.jpg

शादी से किया इंकार तो घर में घुसकर बरसाईं गोलियां
बैतूल के आमला की रेलवे कॉलोनी में जुलाई 2021 में एक सनकी आशिक ने सराफा व्यापारी के घर में घुसकर अंधाधुंध गोलियां बरसाते हुए युवती सहित तीन लोगों की हत्या कर दी थी और फिर खुद को भी गोली मारकर खुदकुशी कर ली। इस घटना के बाद आरोपी का वीडियो भी सामने आया था जिसमें वो युवती पर गंभीर आरोप लगा रहा था। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें- युवती ने शादी से किया इंकार तो घर में घुसकर बरसाईं अंधाधुंध गोलियां, फिर खुद को भी मारी गोली

यह भी पढ़ें

आमला हत्याकांड में बड़ा खुलासा, आरोपी युवक का वीडियो हुआ वायरल, देखें वीडियो


ये भी पढ़ें- प्रपोज डे पर लड़की को प्रपोज करने आया था युवक, दूसरे लड़के के साथ देखा तो मार दी गोली

Hindi News / Bhopal / बीच बाजार ‘मोहब्बत का कत्ल’, सनकी आशिकों के ‘खूनी’ किस्से

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.