रिजर्व बैंक (RBI) की ओर से सितंबर की शुरुआत में जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, 31 अगस्त तक सर्कुलेशन में मौजूद कुल 2,000 रुपए के नोटों में से 93 फीसदी आरबीआई के पास वापस आ चुके थे। वहीं मार्केट में सितंबर की शुरुआत तक करीब 24,000 करोड़ रुपए के नोट मौजूद थे। हालांकि, केंद्रीय बैंक की ओर से हाल में कोई आंकड़ा जारी नहीं किया गया है, लेकिन इनमें से कुछ हिस्सा और बैंकों में जमा कराया जा चुका होगा। लेकिन जो लोग अभी भी इन नोटों को दबाए बैंठे हैं, उनके लिए अलर्ट है कि दो दिन में बैंक या फिर आरबीआई के क्षेत्रीय कार्यालय के जरिए इन्हें अन्य नोटों से बदलवा लें।डेडलाइन खत्म होने के बाद आपके पास कोई और विकल्प नहीं होगा। क्योंकि भारतीय रिजर्व बैंक ने इस बारे में अब तक कोई सूचना जारी नहीं की है। ऐसे में फिलहाल बैंकों और RBI के क्षेत्रीय कार्यालयों के जरिए ही इन्हें बदलवाने का ऑप्शन लोगों के पास मौजूद है।
19 मई को बंद किए थे 2000 रुपए के नोट
आपको बता दें कि भारतीय रिजर्व बैंक ने 19 मई 2023 को देश में सबसे बड़े करेंसी नोट यानी 2,000 रुपए के नोट को बंद करने का ऐलान किया करते हुए इसे सर्कुलेशन से बाहर कर दिया था। बाजार में मौजूद इन नोटों की वापसी की सुविधा देते हुए आरबीआई ने बैंकों के जरिए लौटाने या बदलवाने के लिए 30 सितंबर की तारीख तक डेडलाइन तय की थी। जब केंद्रीय बैंक ने 2,000 रुपए के नोटों को बंद करने का ऐलान किया था, तब डाटा पेश करते हुए बताया था कि 31 मार्च 2023 तक आरबीआई के मुताबिक 3.62 लाख करोड़ रुपए मूल्य के नोट सर्कुलेशन में थे।