खुद को रखना है डायबिटीज़ से दूर, तो आज से ही डाइट में शामिल कर लें ये तेल
इन बातों को नज़रअंदाज़ करने से होता है थायराइड, जानिए इसका बेस्ट ट्रीटमेंट
(today Petrol diesel rate in mp) एमपी में आज पेट्रोल-डीजल का रेट
फिलहाल, मध्य प्रदेश में आज पेट्रोल के दाम 75.37 पैसे प्रति लीटर खुला है, बीते दो दिनों में इस दाम में 22 पैसे की कमी आई है, वहीं नजर डालें पिछले 1 महीने में आए उतार चढ़ाव पर तो अब तक पेट्रोंल के दामों में 1 रुपये 52 पैसे प्रति लीटर कम हुए है। वहीं, डीजल के दामों पर नजर डालें तो एमपी में आज इसके दाम 68.27 पैसे प्रति लीटर है। पिछले दो दिनों में डीजल के दाम 21 पैसे कम हुए हैं।
खुशखबरीः पेट्रोल-डीजल की कीमत में आई कमी, जानिए आज के दाम
चुटकी बजाते ही दूर हो जाएगा सिरदर्द, आजमाएं ये आसान घरेलू नुस्खे
राजधानी में दाम हुए कम
इधऱ, राजधानी भोपाल में आज पेट्रोल के दाम 74.70 पैसे हैं, पिछले दो दिनों में यहां पेट्रोल के दाम 12 पैसे कम हुए हैं। वहीं, आज के डीजल के दाम 67.67 रुपये प्रति लीटर है, जो गुजरे गुरुवार के मुकाबले 22 पैसे प्रति लीटर कम है। हालांकि, जानकारों का आगामी दिनों में पेट्रोल-डीजल के दामों में लगातार उछाल आ सकता है।
खाने में करें ये जरूरी बदलाव, दिल बना रहेगा हमेशा हेल्दी
क्या आप भी हैं बार-बार होने वाली घबराहट से परेशान? इस तरह पाएं राहत
(Petrol diesel rate today) एमपी के प्रमुख शहरों में आज के दाम
-इंदौरः पेट्रोल-74.91/ डीज़ल-67.88 दाम हैं।
-उज्जैनः पेट्रोल-75.16/ डीज़ल-68.11 दाम हैं।
-जबलपुरः पेट्रोल-74.85/ डीज़ल- 67.82 दाम हैं।
-ग्वालियरः पेट्रोल-74.85/ डीज़ल-67.81 दाम हैं।
-सागरः पेट्रोल-74.71/ डीज़ल-67.67 दाम हैं।
-भोपालः पेट्रोल-74.70/ डीज़ल-67.67 दाम हैं।