भोपाल

मैनिट परिसर में बाघ: 40 वनकर्मियों के साथ मैनिट के 15 गार्ड भी बाघ की निगरानी में लगे, तालाब के पास फिर कैमरे में कैद हुआ

रविवार को पिंजरे की लोकेशन बदली गई, आठ घंटे की ड्यूटी में लगाए कर्मचारी, मैनिट के तालाब के आस-पास है बाघ की लोकेशन

भोपालOct 10, 2022 / 12:33 am

Sumeet Pandey

मैनिट परिसर में बाघ: 40 वनकर्मियों के साथ मैनिट के 15 गार्ड भी बाघ की निगरानी में लगे, तालाब के पास फिर कैमरे में कैद हुआ

भोपाल. मैनिट परिसर में तीन अक्टूबर से घुसे बाघ की निगरानी के लिए 40 वनकर्मी के साथ मैनिट के 15 गार्ड भी लगे हैं। बाघ मैनिट में बने तालाब के पास डेरा डाले हुए है। वहीं आस-पास घूमने वाली गायों का वह शिकार कर रहा है। रविवार को भी एक गाय का दूध निकालने के बाद उसे छोड़ दिया था। बाघ ने उसका शिकार करने की कोशिश की, गाय के शरीर में बाघ के पंजे के निशान हैं। वन विभाग का अमला लगातार गायों को न छोड़ने की चेतावनी जारी कर रहा है, लेकिन लोगों पर कोई असर नहीं पड़ रहा। जानकारों की मानें तो बाघ दीवार के नजदीक आएगा तभी वह मैनिट से बाहर निकल सकेगा। विभाग ने बाघ को पकड़ने के लिए दूसरी लोकेशन पर पिंजरा लगाया है।

इसी बीच अब मैनिट से जुड़े हुए मेपकास्ट में भी रहने वाले वैज्ञानिकों व अन्य कर्मचारियों ने वन विभाग से मेपकास्ट में भी पेट्रोलिंग करने की मांग की है। मैनिट की जमीन से ही मेपकास्ट को साढ़े दस एकड़ जमीन आवंटित की गई है। जिसमें से करीब ढाई एकड़ में परिसर बनाया हुआ है। बाकी सात एकड़ के करीब घना जंगल क्षेत्र है। मेपकास्ट और मैनिट के बीच आधा किमी की दीवार है, जिसमें से 400 फीट की दीवार टूटी हुई है। यहां रहने वालों को आशंका है कि कहीं बाघ मैनिट से निकलने की बजाय मेपकास्ट परिसर में दाखिल न हो जाए। ऐसे में यहां भी पेट्रोलिंग बढ़ाने व कैमरे लगाने की मांग की गई है।

40 से अधिक गाए पकड़ी गईं

– मैनिट परिसर से गायों को हटाने का सिलसिला रविवार को भी जारी रहा। यहां से रविवार को करीब 40 गाए हटाई गईं हैं। परिसर में गायों के साथ ***** भी बड़ी संख्या में है। फिलहाल इन्हें हटाने को लेकर कार्रवाई की जा रही है।

Hindi News / Bhopal / मैनिट परिसर में बाघ: 40 वनकर्मियों के साथ मैनिट के 15 गार्ड भी बाघ की निगरानी में लगे, तालाब के पास फिर कैमरे में कैद हुआ

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.