ये भी पढें – भाजपा नेता समेत 35 लोगों को कुत्ते ने काटा, जिला अस्पताल में नहीं मिली वैक्सीन खेल-खेल में गई जान
बता दें कि ये पूरा मामला(Bhopal Water Tank Accident) राजधानी भोपाल के कोलार गेहूंखेड़ा का बताया जा रहा है। मासूम अपने माता-पिता और भाई के साथ बुआ के घर आई थी। पिता अनिल पथरौला पत्नी के साथ बहन से बात कर रहे थे। इसी बीच बच्ची खेलते हुए घर के आंगन में पहुंच गई। आंगन में 6 फीट गहरा वाटर टैंक मजूद था, जिसका ढक्कन टूटा था। खेलते वक्त अनजाने में बच्ची टंकी में गिर गई।
मासूम के परिजन घटना(Bhopal Water Tank Accident) के दौरान बातचीत में लगे थे। काफी देर तक जब उन्हें बच्ची नहीं दिखी तो उससे ढूंढ़ा जाने लगा। आंगन में बनी टंकी का के पास जब परिजन पहुंचे तो वहां का दृश्य देख उनके पैरों तले जमीन खिसक गई। मासूम टंकी में गिरी हुई थी। बच्ची को बाहर निकाल कर तत्काल उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। घटना से परिजन का रो-रोकर बुरा हाल है। फिलहाल पुलिस की टीम मामले की जांच कई एंगल से कर रही है।