पढ़ें ये खास खबर- मोदी-शाह के संरक्षण में जाने पर दिग्विजय की सिंधिया को शुभकामनाएं, कहा-‘ आप शाह या निर्मला की जगह लें’
ग्वालियर में 200 से ज्यादा नेता और पदाधिकारियों ने दिया इस्तीफा
इस सियासी उठापटक का बड़ा असर ग्वालियर चंबल संभाग में देखने को मिल रहा है। इसी बीच मध्य प्रदेश कांग्रेस कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष रामनिवास रावत का बड़ा बयान सामने आया। उन्होंने कहा कि, ‘ये सिंधियाजी के सम्मान की लड़ाई है, अब सिंधियाजी आगे जो भी फैसला लेंगे, ग्वालिय़र-चंबल क्षेत्र की पूरी कांग्रेस उनके साथ रहेगी। वहीं, जिला अध्यक्ष ने भी कहा कि, ‘महाराज जो आदेश देंगे उसका पालन करेंगे।’
ग्वालियर-चंबल अंचल में कांग्रेस छोड़ने वालों की लिस्ट काफी लंबी है, जो मंगलवार शाम से ही शुरु हो चुकी है। ग्वालियर के रेसकोर्स रोड़ स्थित प्रद्युम्न सिंह तोमर के बंगले पर इस्तीफा देने वालों का जमावड़ा लगा रहा। कांग्रेस के करीब 200 से ज्यादा नेता और पदाधिकारियों ने अपने इस्तीफे सौंप दिए। इनमें ब्लॉक, जिला, मंडल अध्यक्ष, सेक्टर अध्यक्ष, पूर्व पार्षद, युवक कांग्रेस, एनएसयूआई के पदाधिकारियों ने अपने इस्तीफे दिए हैं। कांग्रेस छोड़ने वालों ने ज्योतिरादित्य सिंधिया और प्रद्युम्न सिंह तोमर के समर्थन में नारेबाजी की। सिंधिया समर्थकों का कहना है कि, कांग्रेस ने उनके साथ उचित व्यवहार नही किया गया, जिसके चलते हम सब पार्टी छोड़ रहे हैं।
पढ़ें ये खास खबर- सिंधिया के इस्तीफे के बाद कांग्रेस को याद आया झांसी की रानी का बलिदान, लगाए गंभीर आरोप
भिंड में रमेश दुबे सहित कई पदाधिकारियों ने छोड़ी कांग्रेस
ज्योतिरादित्य सिंधिया के इस्तीफा देते ही बड़े पैमाने पर सिंधिया समर्थकों ने अपने पदों से इस्तीफे देने शुरू कर दिए थे। अब तक सिर्फ विधायक और मंत्री ही नहीं, पार्टी के जिला अध्यक्ष और महासचिव से लेकर अन्य पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं के इस्तीफे भी सामने आ चुके हैं। भिंड में करीब 500 से अधिक सिंधिया समर्थकों ने सामूहिक रूप से अपने अपने इस्तीफा दिया है।
भिंड जिला कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष रहे डॉ रमेश दुबे ने भी अपने सभी साथियों के साथ कांग्रेस से इस्तीफा दिया है। डॉ रमेश दुबे ने बताया कि, ‘सिंधिया जी के साथ कांग्रेस के केंद्रीय नेतृत्व द्वारा और प्रदेश की कांग्रेस सरकार द्वारा लगातार की जा रही उपेक्षा से व्यथित होकर कांग्रेस पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दिया है। डॉ रमेश दुबे के साथ ब्लॉक कांग्रेस भिंड ग्रामीण अध्यक्ष शिवप्रताप सिंह कुशवाह, ब्लॉक कांग्रेस भिंड शहर अध्यक्ष संतोष शर्मा, जिला कांग्रेस महांमत्री अनुराग मिश्रा, जिला कांग्रेस महामंत्री रामदास सोनी एडवोकेट समेत 500 से अधिक सिंधिया समर्थकों ने इस्तीफा दिया है।
पढ़ें ये खास खबर- सोनिया गांधी को दिये इस्तीफे में ज्योतिरादित्य सिंधिया ने लिखीं ये खास बातें
रायसेन में 500 से ज्यादा पदाधिकारियों ने दिया इस्तीफा
रायसेन जिले में सिंधिया के कट्टर समर्थन वाले सांची विधानसभा के नेताओं पर गहरा असर देखने को मिला है। मंगलवार शाम को ही सांची विधानसभा के करीब 500 कार्यकर्ताओं ने पार्टी से इस्तीफा दिया। डा. चौधरी के निवास पर इकट्ठा हुए 100 से ज्यादा कार्यकर्ताओं ने इस्तीफा देते हुए कहा कि, पूरी विधानसभा से 500 से ज्यादा कार्यकर्ताओं, पदाधिकारियों ने इस्तीफा दिया है। इस्तीफा देने वाले पदाधिकारियों ने कहा कि, उनकी आस्था सिंधिया और डा. चौधरी से है। जैसे निर्देश उनकी ओर होंगे हम वही करेंगे।
इस्तीफा देने वाले कांग्रेसियों में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी शहर अध्यक्ष ब्रजेश चतुर्वेदी, ब्लॉक कांग्रेस ग्रामीण अध्यक्ष तेज सिंह पटेल, मनोज अग्रवाल, जनपद अध्यक्ष एस मुनियन, लालजी ठाकुर गैरतगंज अध्यक्ष, प्रदीप दीक्षित, रघुवीण मीणा, किसान प्रकोष्ठ अध्यक्ष, बबलू ठाकुर, युवक कांग्रेस अध्यक्ष राज मीणा, रवि मीणा, बलवंत सिंह लोधी, भगवानदास लोहट, जिला उपाध्यक्ष दातार मीणा, मनमोहन चौकसे, मलखान सिंह, वीरेंद्र तोमर, इंदल सिंह मीणा, उमाशंकर पांडे, शंकर सिंह राणा, राजू भदोरिया, राहुल कुशवाहा, श्रीकिशन मीणा, जुबेर खान, युवराज मीणा, देवकिशन मीणा सहित अन्य शामिल हैं।