पढ़ें ये खास खबर- COVID-19: लगातार बिगड़ रहे हैं हालात, इम्यून सिस्टम मज़बूत करते हैं खास उपाय
घरेलू मास्क के इस्तेमाल के साथ इन बातों का रखें खास ख्याल
-सेनेटाइजेशन जरूरी
होममेड यानी घरेलू फेस कवर पहनने से पहले उसे अच्छी तरह से साफ करें लेना बेहद जरूरी है।
-सफाई का रखें ख्याल
फेस कवर या होममेड मास्क पहनने से पहले हाथों को साफ या सेनिटाइज करना न भूलें। बेहतर होगा कि, हाथों को बार बार धोकर उन्हें साफ रखें।
पढ़ें ये खास खबर- कोरोना से जुड़ी इन गलतफहमियों के आप भी तो शिकार नहीं? जानिए क्या हैं मिथ और उसके फैक्ट्स
-कब बदल दें फेस कवर या मास्क
फेस कवर के नम या भारी महसूस होने पर उसे तुरंत बदल दें। कई मास्क ऐसे कपड़ें के होते हैं कि उन्हें धोया जा सकता है, तो ऐसा महसूस होने पर उन्हें जरूर धो लें।
-इस्तेमाल करने के बाद धुलें
एक बार इस्तेमाल करने के बाद बिना धुले फेस कवर दोबारा नहीं पहनें।
-किसी के साथ साझा नहीं करें
अपनी पर्सनल हाइजीन को मेनटेन करें। अपना पहना हुआ मास्क किसी और के साथ साझा न करें। हर समय अपने ही मास्क का इस्तेमाल करें।