scriptNational Park : अक्टूबर आते ही खुल गए एमपी के ये नेशनल पार्क, पर्यटक ले रहे हैं सैर का मजा | These national parks of MP opened as soon as October arrived, enjoy the walk | Patrika News
भोपाल

National Park : अक्टूबर आते ही खुल गए एमपी के ये नेशनल पार्क, पर्यटक ले रहे हैं सैर का मजा

National Park : अक्टूबर अपने साथ पर्यटकों के लिए एक बड़ी खुशखबरी भी लेकर आया हैं। वाइल्ड लाइफ लवर्स के लिए मध्यप्रदेश के नेशनल पार्क के दरबाजे आज यानि 1 अक्टूबर से खोल दिए गए हैं। हजारों पर्यटक आज से ही एमपी के अलग-अलग नेशनल पार्क में जाकर जंगल सफारी का भरपूर आनंद ले रहे हैं। तो चलिए आप भी तैयार हो जाइए एमपी के इन खूबसूरत वाइल्ड लाइफ सेंचुरी की सैर करने के लिए…बनेंगी ऐसी यादें जिसे आप कभी भूल नहीं पाएंगे।

भोपालOct 01, 2024 / 09:18 am

Avantika Pandey

national park
National Park : अक्टूबर अपने साथ पर्यटकों के लिए एक बड़ी खुशखबरी भी लेकर आया हैं। वाइल्ड लाइफ लवर्स के लिए मध्यप्रदेश के कई नेशनल पार्क के दरबाजे आज यानि 1 अक्टूबर से खोल दिए गए हैं। हजारों पर्यटक आज से ही एमपी के अलग-अलग नेशनल पार्क में जाकर जंगल सफारी का भरपूर आनंद ले रहे हैं। आप भी अपने दोस्तों या फैमिली के साथ यहां की सैर का लुत्फ उठा सकते हैं। एमपी के इन नेशनल पार्क में आपको नेचर के करीबी दोस्तों को नजदीक से जानने का शानदार मौका मिलेगा।
टाइगर, बारासिंघा, घड़ियाल, मगरमच्छ और पक्षियों की 200 से भी ज्यादा प्रजातियों आपको इन नेशनल पार्क में देखने मिल जाएगा। तो चलिए तैयार हो जाइए एमपी के इन खूबसूरत वाइल्ड लाइफ सेंचुरी की सैर करने के लिए…बनेंगी ऐसी यादें जिसे आप कभी भूल नहीं पाएंगे।

1 अक्टूबर से खुलें इतने नेशनल पार्क

एमपी के कई नेशनल पार्क आज से खुल गए है। पन्ना, बांधबगढ़, कान्हा, सतपुड़ा , संजय डुबरी और रानी दुर्गावती टाइगर टाइगर रिसर्व में आपको सैर करने का मौका मिलेगा। इसके आलावा राजधानी भोपाल के वन विहार और शिवपुरी के माधव नेशनल पार्क में भी जंगल सफारी शुरू हो गई है। वहीं चीता प्रोजेक्ट से जुड़ें कूनो नेशनल पार्क में मानसून संबंधित परेशानियों के चलते इसके दरबाजे पर्यटकों के लिए 15 अक्टूबर तक खुलेंगे।
ये भी पढ़ें – National Parks : भारत के इस राज्य में हैं सबसे ज्यादा नेशनल पार्क, यहां देखें लिस्ट

कान्हा नेशनल पार्क (Kanha National Park)

एशिया के सबसे खूबसूरत टाइगर रिज़र्वों में शुमार कान्हा नेशनल पार्क पर्यटकों की पसंदीदा जगहों में शुमार है। यहां आपको जानवरों के आलावा पक्षियों व सांपों की कई अलग-अलग प्रजातियों को देखने का मौका मिलेगा। बालाघाट और मंडल जिले तक फैले इस नेशनल पार्क में आपको 400 से अधिक बाघ, 43 प्रजाति के हिरण, 26 प्रजाति के सांप, 350 प्रजाति के पक्षी और 150 प्रजाति की तितलियां मिलेंगी।
400 से अधिक बाघ मौजूद है। इसके आलावा 43 प्रजाति के हिरन, 26 प्रजाति के सांप, 350 प्रजाति के पक्षी और 150 प्रजाति की तितलियां पाई जाती है।

ये भी पढ़ें – Wild Life Sanctuary : 2 अक्टूबर से खुलेंगी सभी वाइल्ड लाइफ सेंचुरी, यहां दिखेंगे बाघ

पन्ना नेशनल पार्क (Panna National Park)

मध्यप्रदेश के पन्ना नेशनल पार्क में हर साल लाखों की संख्या में पर्यटक आते है। इनमे विदेशी पर्यटकों की संख्या भी काफी ज्यादा होती है। लगभग 70 बाघों से सजे इस पार्क में आपको चिंकार, चौसिंघा हिरन, सांभर, घड़ियाल, मगरमच्छ, जंगली बिल्ली भी देखने को मिलेगा। साथ ही 200 से अधिक पक्षियों की प्रजातियां भी इस नेशनल पार्क में है। फैमिली या फिर दोस्तों के साथ ये घूमने के लिए के बेस्ट टूरिस्ट स्पॉट है।

बांधवगढ़ नेशनल पार्क (Bandhavgarh National Park)

मध्यप्रदेश के उमरिया में स्थित बांधवगढ़ नेशनल पार्क आज से पर्यटकों के लिए खोल दिए गए है। ये एमपी ही नहीं बल्कि देश भर के प्रसिद्ध टाइगर रिसर्व में शुमार है। तीन भागों में बटा बांधवगढ़ नेशनल पार्क तकरीबन 716 वर्गकिलोमीटर तक फैला हुआ है। यहां आकर आपके सारे पैसे वसूल हो जाएंगे।

Hindi News / Bhopal / National Park : अक्टूबर आते ही खुल गए एमपी के ये नेशनल पार्क, पर्यटक ले रहे हैं सैर का मजा

ट्रेंडिंग वीडियो