scriptसामूहिक आत्महत्या करने वाले भूपेंद्र के सूने मकान में चोरी, बचा कुचा सामान भी ले गए चोर | Theft in deserted house of Bhupendra batham who committed mass suicide in 13 july 2023 | Patrika News
भोपाल

सामूहिक आत्महत्या करने वाले भूपेंद्र के सूने मकान में चोरी, बचा कुचा सामान भी ले गए चोर

पड़ोसी के घर से मृतक भूपेंद्र के घर में घुसे चोरों ने उसकी मृतक पत्नी के गहनों समेत घर में रखा बचा कुचा सामान चुराकर फरार हो गए।

भोपालJul 25, 2023 / 06:03 pm

Faiz

stolen case in bhupendra batham house

सामूहिक आत्महत्या करने वाले भूपेंद्र के सूने मकान में चोरी, बचा कुचा सामान भी ले गए चोर

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के रातीबड़ थाना इलाके में पिछले दिनों सामूहिक आत्महत्या करने वाले भूपेंद्र सिंह के घर पर चोरों ने धावा बोला है। पड़ोसी के घर से मृतक भूपेंद्र के घर में घुसे चोरों ने उसकी मृतक पत्नी के गहनों समेत घर में रखा बचा कुचा सामान लेकर फरार हो गए। मामले को लेकर पुलिस का कहना है कि, मृतक भूपेंद्र के पड़ोस वाला घर नीरज बाथम का है। मामले की छानबीन करते हुए पुलिस ने जब नीरज से पूछताछ की तो उसने बताया कि, फिलहाल वो अपने परिवार के साथ कोटरा स्थित मकान में शिफ्ट हो गए हैं। रातीबड़ वाला उनका मकान बीते कई दिनों से बंद पड़ा है।

नीरज बाथम द्वारा पुलिस को दी गई जानकारी के अनुसार, चोरो ने सबसे पहले उन्हीं के घर पर धावा बोला था, लेकिन वहां चोरों के हाथ कुछ नहीं लगा। इसके बाद चोर उन्हीं के घर में से मृतक भूपेंद्र के घर में घुसे। सामुहिक आत्महत्या के बाद से ही पुलिस ने पूरा घर सील करके रखा है, जिसके चलते उसमें फिलहाल कोई भी नहीं था। ऐसे में चोरों ने आराम से अच्छी तरह पूरा घर खंगाला और दीवार पर टंगी एलईडी टीवी समेत अन्य सामान लेकर फरार हो गए। वहीं, भूपेंद्र के एक अन्य रिश्तेदार का कहना है कि, उसकी पत्नी रितु के जेवरात भी वो अलमारी के लॉकर में रखा करती थी, जो चोरी गए हैं।

 

यह भी पढ़ें- पाकिस्तान में अंजू ने किया नसरुल्लाह से निकाह, इस्लाम कबूल कर नाम रखा फातिमा


13 जुलाई को परिवार ने की थी सामुहिक आत्महत्या

stolen case in bhupendra batham house

आपको बता दें कि, शहर के रातीबड़ इलाके में स्थित शिव विहार कॉलोनी में रहने वाले 38 वर्षीय भूपेंद्र विश्वकर्मा ने 13 जुलाई को अपने पूरे परिवार के साथ आत्महत्या की थी। भूपेंद्र उनकी पत्नी रितु (35), बेटे ऋतुराज (3) और ऋषिराज (9) के शव घर मिले थे, जबकि पति-पत्नी के शव फांसी के फंदे पर लटके थे। वहीं, पोस्चमार्टम रिपोर्ट के अनुसार, बच्चों के शरीर में सल्फास मिली थी, जिसे कोल्ड ड्रिंक में मिलाकर पिलाया गया था। जांच में सामने आया कि, भूपेंद्र और उसकी पत्नी ने पहले बच्चों को जहर दिया था, दोनों बच्चों की मौत के बाद भूपेंद्र और उसकी पत्नी रितु ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी।

//?feature=oembed

Hindi News / Bhopal / सामूहिक आत्महत्या करने वाले भूपेंद्र के सूने मकान में चोरी, बचा कुचा सामान भी ले गए चोर

ट्रेंडिंग वीडियो