scriptहबीबगंज स्टेशन का नाम बदलने की पोस्ट वायरल, रेलवे ने कहा | The post went viral of changing the name of Habibganj the railways sai | Patrika News
भोपाल

हबीबगंज स्टेशन का नाम बदलने की पोस्ट वायरल, रेलवे ने कहा

सोशल मीडिया की एक अफवाह से दिल्‍ली तक मचा हडकंप, हबीबगंज का नाम बदलने की पोस्ट वायरल, रेल मंत्रालय को जारी करना पड़ा स्पष्टीकरण।

भोपालJun 29, 2021 / 10:42 am

Hitendra Sharma

habibganj_station.jpg

भोपाल. सोशल मीडिया से सावधान रहें। इसकी हर खबर सच नहीं होती। लोग बिना सोचे-समझे मैसेज फॉरवर्ड कर देते हैं। कई बार इसके गंभीर परिणाम भी सामने आते हैं। बीती रात राजधानी में कुछ ऐसा ही हुआ। हबीबगंज स्टेशन के नाम को लेकर सोशल मीडिया पर अफवाह फेली कि इसका नाम राजा भोज के पिता सिंधुराज महाराज के नाम पर कर दिया गया है। सुबह मामला दिल्ली पहुंचा तो रेल मंत्रालय को खंडन जारी करना पड़ा। भोपाल मंडल ने स्पष्ट किया कि स्टेशन का नाम परिवर्तन नहीं हुआ है। हालांकि रेलवे ने रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई है।

Must See: किसानों को नेनो यूरिया की सौगात, कम लागत में मिलेगा ज्यादा लाभ

क्या था पोस्ट में
छानबीन में पता चला कि ऐसी पोस्ट करोंद में रहने वाले हरेंद्र कुशवाहा की फेसबुक आइडी से रविवार को पोस्ट की गई थी। इसमें लिखा था कि हबीबगंज का नाम सिंधुराज महाराज कर दिया गया है। अब इसे इस नए नाम से जाना जाएगा।

अफवाहों का भंडार है सोशल मीडिया
सोशल मीडिया पर आने वाली सूचनाओं से सावधान रहने की जरूरत है। कुछ दिन पहले पूर्व लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन के निधन की सूचना वायरल हो गई थी। इसलिए सोशल मीडिया पर आने वाले संदेशों को फॉरवर्ड करने से पहले उसकी पुष्टि जरूर कर लें।

Must See: प्रदेश से रूठा मानसून, अगले 10 दिन भी नहीं बरसेंगे बदरा

बाद में हटाई पोस्ट
पोस्ट वायरल हुई तो रेलवे ने लिखा कि स्टेशन का नाम नहीं बदला है। पोस्ट से भ्रम फैल रहा है। इसे हटा लीजिए, वरना कार्रवाई होगी। कुछ समय बाद युवक ने पोस्ट हटा ली। तब तक कई लोग पोस्ट साझा कर चुके थे।

नाम बदलने की तैयारी
हबीबगंज स्टेशन का नाम पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी के नाम पर करने का प्रस्ताव है। भाजपा नेता प्रभात झा ने उच्च स्तरीय बैठक में यह सुझाव दिया था। सरकार ने भी नामकरण की बात कही थी।

Must See: मौत के सामने से मां को खींच लाई 5 साल की बेटी

 

habibganj_railway_station.jpg

एयरपोर्ट की तरह बनकर तैयार हबीबगंज स्टेशन
हबीबगंज स्टेशन को विश्व स्तरीय सुविधाओं के साथ एयरपोर्ट की तर्ज पर संवारा जा रहा है। यहां अंडरग्राउंड सब-वे, 36 मीटर ऊंचा यात्री सुविधा भवन और प्लेटफॉर्म के शेड्स का विस्तार हो चुका है। परिसर में शॉपिंग मॉल, अस्पताल और सिनेमा के लिए भवन का निर्माण किया जा रहा है।

Hindi News / Bhopal / हबीबगंज स्टेशन का नाम बदलने की पोस्ट वायरल, रेलवे ने कहा

ट्रेंडिंग वीडियो