प्रदेश में शनिवार को कोरोना के 11241 मरीज सामने आए जबकि 61 हजार से ज्यादा एक्टिव मरीज हैं. इन बढ़ती संख्या के बीच यह तथ्य भी सामने आया है कि कोरोना के पुराने डेल्टा वेरिएंट की तुलना में ओमिक्रोन के लक्षण भी कुछ अलग हैं. एक्सपर्ट और डाक्टरों ने ओमिक्रोन का सबसे पहला लक्षण बताया है. विशेषज्ञ बताते हैं कि ओमिक्रोन का सबसे पहला लक्षण आपकी आवाज में दिखाई दे सकता है. अगर आप जोर से नहीं बोल रहे हैं अर्थात आपकी आवाज तेज नहीं, सामान्य है फिर भी लोगों को कर्कश सी लग रही है तो ये ओमिक्रोन का सबसे शुरूआती लक्षण हो सकता है.
ये भी पढ़ें: बिगड़े हालात, हर आठवें मरीज को लगी ऑक्सीजन, वेंटिलेटर की भी जरूरत
आपको स्वयं भी अपनी आवाज फटी-फटी सी लग सकती है. इतना ही गला भी बैठा हुआ सा महसूस हो सकता है. ये ओमिक्रोन के पहले लक्षणों में से ही है. डॉ. दिनेश गुरयानी बताते हैं कि अगर आपको भी गले से जुड़ी ऐसी कोई शिकायत है तो आपको फौरन डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए.खास बात यह है कि ओमिक्रोन के मरीजों को पुराने वेरिएंट की तुलना में गले में खराश का अनुभव ज्यादा नहीं हो रहा है. लेकिन उन्हें गले में कुछ चुभता जैसा जरूर लग रहा हो. इसके अलावा लोगों को बंद नाक, सूखी खांसी और पीठ के निचले हिस्से में दर्द भी महसूस होता है.