scriptझोपड़ी का जलता छप्पर गिरा, जिंदा जले दादा और मासूम पोतियां | The burning roof of the hut collapsed grandfather innocent granddaughters were burnt alive in shivpuri | Patrika News
भोपाल

झोपड़ी का जलता छप्पर गिरा, जिंदा जले दादा और मासूम पोतियां

मध्य प्रदेश के शिवपुरी में दर्दनाक हादसा, पलंग पर सो रहे दादा और दो पोतियों की जलकर मौत, वहीं बड़वानी में चलती बस में लगी आग 40 यात्रियों बाल-बाल बचे…

भोपालDec 23, 2024 / 08:45 am

Sanjana Kumar

Accident
झोपड़ी में जलता छप्पर गिरने से सो रहे चार लोगों में से तीन जिंदा जल गए। मृतकों में दादा व दो मासूम पोतियां शामिल हैं। घटना बैराड़ थाना अंतर्गत ग्राम लक्ष्मीपुरा में शनिवार रात की है। एक बच्ची ने भागकर जान बचाई। पुलिस ने बताया, वासुदेव बंजारा पत्नी रुक्मणी के साथ गमी में गया था। अनुष्का (7) व संध्या (5) दादा हजारी (75) के साथ जबकि ज्योति (4) दूसरे पलंग पर थी। रात 11 बजे जलता छप्पर दादा व पोतियों पर गिरा। आशंका है कि झोपड़ी के ऊपर से निकली बिजली की तार में शॉट सर्किट से आग लगी।

बड़वानी में स्लीपर बस में लगी आग

मुंबई-आगरा राष्ट्रीय राजमार्ग पर बालसंमुद चेक पोस्ट के पास रविवार सुबह 10 बजे मुंबई से इंदौर जा रही स्लीपर बस में आग लग गई। ड्राइवर की सूझबूझ से बस में सवार 40 यात्री बाल-बाल बचे। सेंधवा और राजपुर से पहुंचे तीन फायर ब्रिगेड वाहनों ने एक घंटे की मशकत से आग पर काबू पाया, तब तक बस खाक हो गई। वैक्यूम पंप या ब्रेक लाइनर में दिकत थी, घटना से कुछ देर पहले बस रोककर इसे ठीक किया था।

Hindi News / Bhopal / झोपड़ी का जलता छप्पर गिरा, जिंदा जले दादा और मासूम पोतियां

ट्रेंडिंग वीडियो