अधिकांश लोग ऐसे हैं जो बीयर का सेवन करते तो करते हैं लेकिन इसे पीने के बाद कू़ड़े मे फैंक देते हैं। बीयर पीना आपके स्वास्थ्य के लिए नुकसानदेह हो सकता है लेकिन क्या कभी आपके दिमाग में ये बात आई कि बियर का खाली केन आपके कितना काम आ सकता है। आप सोच रहे होंगे कि भला खाली केन आपके किस काम? लेकिन नहीं हगम आपको बियर केन से जुड़े फायदे बता रहे हैं जो आपके काम आ सकता है। ये केन आपके धीमे वाई-फाई की स्पीड बढ़ा सकता है। इस तरह आप इसका इस्तेमाल कर सकते हैं। यह भी पढ़ें: यहां पान खिलाकर चुनते हैं पार्टनर, मेले में मिलते हैं दिल 1. बियर के सेवन के बाद या फिर आपके हाथ में ये केन कहीं से मिल गई है तो आप पहले इसके लिए कैंची और चाकू का जुगाड़ करें। 2. फिर केन लेने के बाद आप अच्छे से इसकी सफाई करें। धयान रहे बियर का एक बूंद भी इसके अंदर न रहे। 3. अब केन की रिंग को बाहर निकालें फिर केन को निचले हिस्से से काटे। 4. इसके बाद केन के ऊपर वाले हिस्से को ऐसे काटें कि वह पूरी तरह से अलग ना हो उसमें खुलने लायक थोड़ी सी जगह बन जाए। 5. फिर बियर के केन को कैंची से काटे लेकिन इस बात का ध्यान रखें कि वो हिस्सा न कट जाए जो ऊपर के हिस्से को खोलने के लिए काटा गया है। केन को बीच में से सीधा काट लें। 6. अब जब केन कट गया हो तो कटे हुए हिस्से को रडार डिश के जैसे बनाएं। 7. अब आप इसे अपने राउटर पर रखें। वाई-फाई बूस्टर को ऐसे रखें कि एंटीना केन के छेद में से होकर गुजरे। 8. फिर आप राउटर से केन को किसी चीज से चिपका दें। 9. इतना करने के बाद अब आप चेक करें कि आपका नेट सही तरीके से काम कर रहा है या नहीं। 10 अगर आपने सही प्रोसेस किया है तो आपके वाई-फाई की स्पीड 10mbps तक बढ़ सकती है। यह भी पढ़ें: बैडमिंटन नहीं था सायना नेहवाल का पहला प्यार, जानिए पूरा सचयह भी पढ़ें: जुलाई में होगी दिव्यांका की शादी, चंडीगढ़ से भोपाल आएगी बारात