गर्मी के मौसम में होते हैं सबसे अधिक बोर
वैसे तो लोग घर बनवाने के साथ ही ट्यूबवेल खनन करवाते हैं, लेकिन गर्मी के मौसम में पेयजल संकट गहरा जाने के कारण लोग फिर से बोर करवाते हैं, कई लोग तो पहले वाले बोर को ओर भी गहरा करवाते हैं, ताकि उन्हें किसी भी तरह से पानी मिल जाए, ऐसे में जमीन का वाटर लेवल कम होने से जिन्हें पानी मिल रहा है, उन्हें भी मिलना बंद हो जाता है, इस कारण गर्मी के मौसम में नगरीय प्रशासन द्वारा विशेष रूप से प्रतिबंध लगाया जाता है।
यहां से ले अनुमति
अगर आप अपने घर आंगन में या सार्वजनिक स्थान पर ट्यूबवेल खनन करवा रहे हैं, तो पहले अनुमति ले लें, कस्बों में ये अनुमति नगर पंचायत, जिलों में नगर पालिका और बड़े शहरों में नगर निगम से मिलती है, गर्मी के मौसम में बोरिंग पर प्रतिबंध लग जाने के बाद ये अनुमति एसडीएम से लेनी होती है। बगैर अनुमति के ट्यूबवेल खनन करने से जुर्माना तो लगता ही है साथ ही खुदे हुए बोर को बंद भी किया जा सकता है।