
taapsee pannu
भोपाल। बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू अपनी फिल्म 'थप्पड़' को लेकर चर्चा में चल रही हैं। फिल्म का प्रमोशन करने के लिए वे पत्रिका के ऑफिस भी पहुंची। बता दें कि उन्होंने फिल्म में एक ऐसी महिला का किरदार निभाया है जो अपनी लाइफ में हिंसा को बिल्कुल बर्दाश्त नहीं करती है और अपने पति से एक पार्टी में थप्पड़ खाने के बाद वो उसे छोड़ देने का फैसला करती है।
इस पूरी फिल्म तापसी को फिल्म में एक ही बार हिंसा का शिकार होते दिखाया जाएगा लेकिन वो सीन फिल्म की कहानी के लिए इतना महत्वपूर्ण है कि तापसी ने इस शॉट को परफेक्ट करने के लिए 7 थप्पड़ खाए थे। तापसी ने कहा कि फिल्म में जो थप्पड़ का सीन था, उसके लिए कई रीटेक किए, लेकिन इस फिल्म को हकीकत के करीब तक लाने के लिए असली में थप्पड़ खाया था। इस कारण फिल्म का यह शॉट रीयल लगने लगा है।
तापसी ने इसके पोस्टर के बारे में बताया कि एक बार फिल्म में असली में थप्पड़ खाने के बाद पोस्टर भी जब बनवाया तो वो स्टूडियो में रिएक्शन देकर ही शूट किया गया। तापसी ने बताया कि जब स्क्रीप्ट बताई गई तो पहले ही बता दिया था कि इस फिल्म में आपको असली में थप्पड़ खाना पड़ेगा।
थप्पड़ वाले शॉट को लेकर हुए 7 रि-टेक
तापसी ने बताया कि फिल्म के सबसे ज्यादा 7 रि-टेक थप्पड़ वाले शॉट को लेकर ही हुए। पावेल ने मुझे धीरे से मारा। अनुभव सर ने कहा- सच में थप्पड़ खाना पड़ेगा। मैंने कहा सीन के लिए मैं थप्पड़ खाने को तैयार हूं। सर ने पावेल से कहा कि क्या कर रहा है भाई रखकर दे ना एक। अनुभव ने बताया कि पावेल मुझ से कहने लगा कि सर मैं एक महिला को कैसे मार सकता हूं।
देखें पूरा वीडियो........
Published on:
21 Feb 2020 04:41 pm

बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
