scriptआज भोपाल में राम आएंगे…. की गायिका, जानिए कौन हैं ये जिनके पीएम मोदी भी है मुरीद | Swati Mishra Singer in bhopal lokrang festival age marriage education career net worth all facts you want know | Patrika News
भोपाल

आज भोपाल में राम आएंगे…. की गायिका, जानिए कौन हैं ये जिनके पीएम मोदी भी है मुरीद

एक गायिका जो एक पुराने भजन को नए सुरों में पिरोकर, अपने अंदाज में गाकर देश-दुनिया में मशहूर हो गई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ समेत देश के कई राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने उनकी रूहानी आवाज में गाएं इस भजन को सोशल मीडिया पर शेयर किया, उनकी खूबसूरत गायिकी की तारीफ की…आज ये राम भजन अयोध्या राम मंदिर की पहचान बन गया…और गायिका के कॅरियर की उड़ान भी…

भोपालJan 30, 2024 / 07:40 am

Sanjana Kumar

pm_modi_praised_swati_mishra_singing_bhajan_ram_ayenge.jpg

मेरी झोंपड़ी के भाग आज खुल जाएंगे, राम आएंगे…राम आएंगे तो अंगना सजाऊंगी…अरे आप भी यही भजन गुनगुना रहे हैं। हां आचकल तो यही ट्रेंड इन है…अयोध्या के राम मंदिर मंदिर के साथ ही देश भर के राम मंदिरों में भक्तों ने यही गीत गुनगनाते हुए 22 जनवरी को भगवान श्रीराम का स्वागत किया। इससे पहले ये भजन गिने-चुने लोगों ने ही सुना था। लेकिन एक रूहानी आवाज और गाने का नया अंदाज इसे हर उम्र के लोगों के होठों पर ले आया। एक पुराने भजन को नए सुरों में पिरोने वाली बिहार की ये बेटी है स्वाति मिश्रा, जो आज मंगलवार को भोपाल आ रही हैं। ऐसे में इनकी चर्चा लाजमी है…यहां हम आपको बता रहे हैं स्वाति मिश्रा के बारे में वो सबकुछ जो आप जानना चाहते हैं…

singer_swati_mishra_in_lokrang_utsav_bhopal_1.jpg

गाना राम लला की प्राण प्रतिष्ठा के पहले नए रूप में संवर रही अयोध्या की पहचान बन गया है। इस गीत को इंटरनेट मीडिया पर छह करोड़ से अधिक व्यूज मिल चुके हैं। केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव, अश्विनी चौबे सहित उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा सहित कई लोग नेपथ्य में बज रहे इस गाने की थीम पर वीडियो फेसबुक पर शेयर कर चुके हैं।

swati_mishra_singer_ram_ayenge_bhajan_with_her_sister.jpg

– आपको बता दें कि राम भजन गाकर चर्चा में आई गायिका स्वाति मिश्रा बिहार के छपरा सदर प्रखंड के माला गांव से हैं।

– हालांकि वे मुम्बई में रहती हैं और अब अपने शानदार कॅरियर की ऊंची उड़ान भर रही हैं।

– स्वाति मिश्रा आज भले ही एक सेलिब्रिटी बन गई हैं, लेकिन उनके घर या नाते-रिश्तेदारों में संगीत की दुनिया से किसी का कोई जुड़ाव नहीं रहा।

– बचपन में टीवी देखकर उनके गुनगुनाने की आदत को उनके माता-पिता ने नोटिस किया।

 

swati mishra singer in bhopal madhya pradesh
– यहीं से उनकी गायिकी की शुरुआत हुई। करीब 5 साल की उम्र से उन्होंने छपरा में ही संगीत की शिक्षा लेनी शुरू की।

– छपरा में उनके गुरु रामप्रकाश मिश्रा ने उनकी आवाज को सुरों से तराशा।
– यहीं उन्होंने तय कर लिया कि वे बड़ी होकर सिंगर ही बनेंगी।

– छपरा के बाद उन्होंने बनारस की संगीत यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन किया और मुंबई में मास्टर्स डिग्री पूरी की।

– आपको बता दें कि स्वाति मिश्रा सबसे पहले एक यूट्यूबर बनीं।
– लेकिन यू ट्यूब पर चैनल शुरू करने से स्वाति डर रही थीं कि लोग क्या कहेंगे।

– एक दिन कुछ तो लोग कहेंगे, लोगों का काम है कहना गीत सुनकर उन्हें मोटिवेशन मिला और उन्हें यू ट्यूब पर अपने भजनों और गीतों को गाने का मंच मिल गया।
swati_mishra_singer_in_bhopal_lokrang_festival.jpg

– स्वाति कुछ भजन या भोजपुरी गीत गाकर चैनल पर अपलोड करती रहीं।

– मां के कहने पर छठ पूजा के भजन और गीत गाने शुरू किए।

– इन गीतों से उनकी आवाज का जादू बिखरने लगा और उनके फॉलोअर्स की संख्या बढ़ती रही।

 

swati_mishra_singer_pm_modi_praised_her_singing_ram_ayenge.jpg
– स्वाति ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सोशल मीडिया मैसेज कि राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर राम गीत और भजन गाकर हैशटैग के साथ शेयर करें पढ़कर, राम आएंगे भजन गाया और उसे शेयर कर दिया।
– प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उनकी भक्तिमय आवाज में ये भजन सुनकर उनके ऐसे मुरीद हुए कि उन्होंने उनकी खूबसूरत गायिकी के लिए एक्स पर ट्विट कर बधाई दी।

– इस भजन ने उन्हें दुनिया भर में मशहूर कर दिया। चंद दिनों में ही उनके इस गीत को करीब 7 करोड़ व्यूज मिले।
– आज स्वाति कहती हैं कि वे अक्सर संतों को सुनती हैं और संतों के द्वारा गाया जा रहा ये भजन उन्हें इतना पसंद आया कि उन्होंने इसे नए अंदाज में गाया।

– इस गीत के बाद फेमस हुई स्वाति खुद शॉक्ड थीं क्योंकि उन्हें खुद नहीं पता था कि उनका ये भजन इतना मशहूर हो जाएगा।
– स्वाति मिश्रा का जन्म 10 अप्रैल 1991 को एक साधारण परिवार में हुआ।

– स्वाति मिश्रा की नेटवर्थ की कोई भी जानकारी जैसे ही मिलेगी हम आपको तुरंत अपडेट करेंगे।

pm_modi_tweet_on_swati_mishra_for_ram_ayenge_bhajan_geet.jpg

– आपको बता दें कि स्वाति मिश्रा 30 जनवरी को लोकरंग उत्सव में गायिकी का रंग बिखेरने भोपाल में होंगी।

– अगर आप भी उन्हें लाइव सुनना चाहते हैं तो शाम को 6.30 बजे रविन्द्र भवन के मुक्ताकाश मंच पहुंचिए और उनकी गायिकी के रंग में रंग जाइए…

 

ये भी पढ़ें : मेरे घर राम आएंगे…भजन गायिका स्वाति मिश्रा के सुरों से सजेगी ‘लोकरंग’ की आखिरी शाम
ये भी पढ़ें : ऑनलाइन शॉपिंग में जल्दबाजी पड़ी भारी टीचर का खाता हुआ खाली, कहीं आप भी तो नहीं कर रहे ये छोटी सी गलती…

Hindi News / Bhopal / आज भोपाल में राम आएंगे…. की गायिका, जानिए कौन हैं ये जिनके पीएम मोदी भी है मुरीद

ट्रेंडिंग वीडियो