गाना राम लला की प्राण प्रतिष्ठा के पहले नए रूप में संवर रही अयोध्या की पहचान बन गया है। इस गीत को इंटरनेट मीडिया पर छह करोड़ से अधिक व्यूज मिल चुके हैं। केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव, अश्विनी चौबे सहित उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा सहित कई लोग नेपथ्य में बज रहे इस गाने की थीम पर वीडियो फेसबुक पर शेयर कर चुके हैं।
– आपको बता दें कि राम भजन गाकर चर्चा में आई गायिका स्वाति मिश्रा बिहार के छपरा सदर प्रखंड के माला गांव से हैं।
– हालांकि वे मुम्बई में रहती हैं और अब अपने शानदार कॅरियर की ऊंची उड़ान भर रही हैं।
– स्वाति मिश्रा आज भले ही एक सेलिब्रिटी बन गई हैं, लेकिन उनके घर या नाते-रिश्तेदारों में संगीत की दुनिया से किसी का कोई जुड़ाव नहीं रहा।
– बचपन में टीवी देखकर उनके गुनगुनाने की आदत को उनके माता-पिता ने नोटिस किया।
– यहीं से उनकी गायिकी की शुरुआत हुई। करीब 5 साल की उम्र से उन्होंने छपरा में ही संगीत की शिक्षा लेनी शुरू की। – छपरा में उनके गुरु रामप्रकाश मिश्रा ने उनकी आवाज को सुरों से तराशा।
– स्वाति कुछ भजन या भोजपुरी गीत गाकर चैनल पर अपलोड करती रहीं।
– मां के कहने पर छठ पूजा के भजन और गीत गाने शुरू किए।
– इन गीतों से उनकी आवाज का जादू बिखरने लगा और उनके फॉलोअर्स की संख्या बढ़ती रही।
– स्वाति ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सोशल मीडिया मैसेज कि राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर राम गीत और भजन गाकर हैशटैग के साथ शेयर करें पढ़कर, राम आएंगे भजन गाया और उसे शेयर कर दिया।
– आपको बता दें कि स्वाति मिश्रा 30 जनवरी को लोकरंग उत्सव में गायिकी का रंग बिखेरने भोपाल में होंगी।
– अगर आप भी उन्हें लाइव सुनना चाहते हैं तो शाम को 6.30 बजे रविन्द्र भवन के मुक्ताकाश मंच पहुंचिए और उनकी गायिकी के रंग में रंग जाइए…
ये भी पढ़ें : मेरे घर राम आएंगे…भजन गायिका स्वाति मिश्रा के सुरों से सजेगी ‘लोकरंग’ की आखिरी शाम
ये भी पढ़ें : ऑनलाइन शॉपिंग में जल्दबाजी पड़ी भारी टीचर का खाता हुआ खाली, कहीं आप भी तो नहीं कर रहे ये छोटी सी गलती…