यह है मामला
वर्धमान पार्क, अशोका गार्डन निवासी 21 वर्षीय लक्षिका मेहरा नौ सितंबर को रातीबड़ थाना इलाके में 70 फीसदी जली हुई हालत में मिली थी। वह घर से कॉलेज जाने का कहकर निकली थी। इलाज के दौरान 16 सितंबर को हमीदिया अस्पताल में उसने दम तोड़ दिया था।
साक्ष्यों के आधार पर की जाएगी कार्रवाई
सीएसपी उमेश तिवारी का कहना है कि प्राथमिक जांच में मामला खुदकुशी का लग रहा है। मर्ग जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल मौत की वजह का कारण अज्ञात है। इधर, बुधवार को मैनिट प्रबंधन को अखबारों के माध्यम से छात्रा के साथ हुए हादसे के बारे में पता लगा। प्रबंधन का कहना है कि घटना से वे भी सदमे में है।