फिलहाल की स्थिति में नींबू और गर्मी का तालमेल नहीं बैठ रहा है। गर्मियां शुरू होने से पहले ही नींबू के दाम आसमान पर हैं। नीलामी के बाजार में ही इसकी कीमत 300 रुपए किलो है। अगर आम जनता दुकानदारों से सिर्फ 1 नींबू की मांग करें तो सिर्फ एक नींबू 20 रुपए तक में मिल रहा है। ऐसे में गर्मी शुरू होने से पहले ही नींबू खरीदने वाली आम जनता का बुरा हाल हो जाएगा।
यह भी पढ़ें- अचानक बिगड़ा मौसम, कहीं बारिश तो कहीं गिरे ओले, आज इन जिलों के लिए अलर्ट जारी
भोपाल स्थित नवबहार सब्जी मंडी के जानकारों के अनुसार, आने वाले महीना में नींबू के दामों में एक बार फिर बढ़त होने की संभावना है। ऐसे में दुकानों पर नींबू खरीदने पहुंची आम जनता का कहना था कि वो नींबू लेने से बच रहे हैं, क्योंकि मार्च के महीने में ही नींबू के दाम ढाई से तीन सौ रुपए प्रति किलो मिल रहे हैं। उन्हें उम्मीद है कि जैसे जैसे भोपाल समेत प्रदेशभर में अभी नींबू के दामों में बढ़ोतरी होगी।