scriptजहरीली शराब पर सख्ती, शिवराज बोले- यह अपराध हत्या से कम नहीं, कठोर दंड जरूरी, बदलेगा कानून | Strict on poisonous liquor, Shivraj said - this crime is no less than | Patrika News
भोपाल

जहरीली शराब पर सख्ती, शिवराज बोले- यह अपराध हत्या से कम नहीं, कठोर दंड जरूरी, बदलेगा कानून

– जहरीली शराब कांड को लेकर समीक्षा की

भोपालJul 27, 2021 / 10:37 pm

जीतेन्द्र चौरसिया

shivraj.png
भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंदसौर में जहरीली शराब से 6 लोगों की मौत के मामले में मंगलवार को समीक्षा की। राज्य मंत्रालय में मौत को लेकर अब तक पूरी रिपोर्ट ली गई। यहां शिवराज ने कहा कि जहरीली शराब बनाना और बेचना संगीन अपराध है। जहरीली शराब से मौत हत्या से कम नहीं है। इसलिए ऐसे मामलों में कठोर दंड की व्यवस्था की जाए। इसके लिए कानून में बदलाव किए जाएं।
————-
राज्य मंत्रालय में शिवराज ने कहा कि पूरे प्रदेश में अवैध शराब के विरुद्ध तत्काल प्रभाव से अभियान शुरू किया जाए। सीएम ने कहा कि मंदसौर के ग्राम खकरई में हुई घटना के दोषियों को किसी भी हालत में बख्शा नहीं जाए। अपर मुख्य सचिव गृह डॉ. राजेश राजौरा संपूर्ण प्रकरण की जाँच कर तत्काल रिपोर्ट प्रस्तुत करें। शिवराज ने अवैध शराब के उत्पादन और व्यापार पर नियंत्रण के उपायों पर कार्य-योजना बनाने के निर्देश दिए। बैठक में प्रदेश में राज्य औद्योगिक सुरक्षा बल का उपयोग अवैध शराब के व्यवसाय को रोकने के संबंध में भी विचार-विमर्श हुआ। ग्राम खकरई में हुई घटना के संबंध में ड्डकी गई कार्रवाई के बारे में जानकारी ली गई। बैठक में बताया गया कि थाना प्रभारी पिपल्या मण्डी, कार्यवाहक उप निरीक्षक और आबकारी उप निरीक्षक को निलंबित कर दिया गया है।
————————-

Hindi News / Bhopal / जहरीली शराब पर सख्ती, शिवराज बोले- यह अपराध हत्या से कम नहीं, कठोर दंड जरूरी, बदलेगा कानून

ट्रेंडिंग वीडियो