ऐसे समझें संकेत…
– सुबह उठते ही अगर मकड़ी ऊपर चढ़ते हुए दिखे तो इसका मतलब है कि आप जल्दी ही ऊंचाई की ओर बढ़ने वाले हैं। सपने में भी अगर मकड़ी ऊपर की ओर चढ़ते हुए दिख तो यह शुभ शगुन होता है।
MUST READ : छिपकली के इन संकेतों को न करें इग्नोर
– अगर आपके कपड़े पर मकड़ी चढ जाए तो यह अच्छा शगुन माना जाता है। ऐसी मान्यता है कि इससे आपको नए वस्त्र की प्राप्ति होगी।
मकड़ियों से बहुत से लोग डरतें हैं, लेकिन सपने में कभी कभी मकड़ियों के दिखने का और भी मतलब होता है। कुछ लोगों को इस बात की कोई परवाह नहीं होती है, लेकिन कुछ लोगों की इस बारे में जानने की रूचि होती है कि मैंने जो सपने में देखा है उसका क्या मतलब है। ऐसा हरगिज नहीं है कि सपने में बुरी चीज देखने का मतलब कोई बुरा शगुन या बुरा संकेत हैं।
सामान्य तौर पर मकड़ी का सपने में दिखने का मतलब है पैसे की प्राप्ति और अच्छा भाग्य। मकड़ियां भाग्यशाली होती हैं, लेकिन कई बार इनका यह मतलब भी होता है कि सपना देखने वाला व्यक्ति अपने आपको औरों से अलग-थलग सा महसूस करता है।
जब आप सपने में मकड़ी को जाल बुनते देखते हैं तो इसका मतलब है कि व्यक्ति को जल्दी ही उसके कार्य की प्रशंसा या इनाम मिलने वाला है। उलझन…
कई बार मकड़ी देखने का मतलब यह भी होता है कि आपके जीवन में कोई है जो आपकी ऊर्जा को पी रहा है, उसे ख़त्म कर रहा है जिससे आपका जीवन नीरस हो रहा है। कोई है जो आपको नियंत्रित कर रहा है और आपके जीवन को ख़राब कर रहा है।
जब आप मकड़ी को सपने में दीवार पर चढ़ता देखते हैं तो इसका मतलब है कि आपकी कोई इच्छा पूरी होने वाली है, लेकिन यदि मकड़ी को ऊपर से अपनी ओर आती हुई देखते हैं तो इसका मतलब है कि कोई ऐसा रिश्ता जिसे आप बरकरार रखना चाहते हैं वह बरकरार नहीं रहेगा और टूट जाएगा।
सपने से अलग सच में सामने मकड़ी की हरकतें भी हमें अपने आने वाले भविष्य से जुड़ी कई
सूचनाएं या संकेत देती है। लेकिन जानकारी के अभाव में हम उन्हें पहचान नहीं पाते। इस संबंध में गुंजन मिश्रा बतातीं हैं कि…
क्या आप जानते हैं कि मकड़ी हमें कुछ दिनों पूर्व ही घर में अतिथियों के आने की सूचना तक दे देती है। यदि नहीं तो हम आपको उसके इस संकेत के बारे में बताते हैं… ऐसा तब होता है जब एक छोटी मकड़ी घर के कमरे में छत से नीचे की तरफ जाला बनाती उतरती है, तो माना जाता है कि मकड़ी जहां जाला बनाती है उसी जगह का उपयोग करने वाले अतिथि का घर में आगमन होता है।
इस संबंध में मिश्रा बतातीं हैं कि यदि मकड़ी उपर से नीचे उतरते हुए या तो आपके पहने हुए कपड़ों में या रखे हुए कपड़ों में चलने लगे तो ऐसे अवसर बनते हैं जिनसे आपको नए कपड़े प्राप्त होते हैं।
मकड़ी से जहां हमें कई शुभ संकेत मिलते हैं। वहीं मकड़ी हमें परिजनों से जुड़े हुए अशुभ संकेतो की भी पूर्व सूचना देती है। ऐसा तब होता है जब कोई मकड़ी घर में बने हुए जाले में बदहवास सी दौड़ती फिरती है। उसका ऐसा करना भविष्य में किसी परिजन की मृत्यु से तक जुड़ा हो सकता है।