scriptभोपाल बनेगा देश का दूसरा ऐसा शहर, जहां सोलर एनर्जी से संचालित होगा एयरपोर्ट | Solar Pilot Project will start on RAJA BHOJ AIRPORT shortly | Patrika News
भोपाल

भोपाल बनेगा देश का दूसरा ऐसा शहर, जहां सोलर एनर्जी से संचालित होगा एयरपोर्ट

एयरपोर्ट अॅथोरिटी ने इस संदर्भ का निर्णय लिया है। इसके मुताबिक एयरपोर्ट पर किए जाने वाले हर कार्य के लिए सोलर प्लांट इंस्टॉल किए जाएंगे…

भोपालJul 13, 2017 / 02:25 pm

sanjana kumar

AIR POART BHOPAL

AIR POART BHOPAL


भोपाल। राजधानी भोपाल जल्द ही देश का ऐसा दूसरा शहर बन जाएगा, जहां एयरपोर्ट पूरी तरह से सौर ऊर्जा से संचालित किया जाएगा, जबकि कोच्चि ऐसा पहला शहर था। पर अब भोपाल का राजा भोज एयरपोर्ट भी इस सूची में दूसरे नंबर पर होगा जो ग्रीन एनर्जी के माध्यम से आत्मनिर्भर बन जाएगा।

एयरपोर्ट अॅथोरिटी ने इस संदर्भ का निर्णय लिया है। इसके मुताबिक एयरपोर्ट पर किए जाने वाले हर कार्य के लिए सोलर प्लांट इंस्टॉल किए जाएंगे। ये एक मेगावॉट कैपिसीटी के होंगे। इसके माध्यम से भोपाल एयरपोर्ट हर महीने करीब 25 लाख रुपए का बिजली खर्च बचा सकेगा। 


जानें ये फैक्ट

* जानकारी के मुताबिक इस सोलर प्रोजेक्ट को लेकर जिम्मेदार खासे उत्साहित हैं।
* उनका कहना है कि एयरपोर्ट पर सोलर इलेक्ट्रिसिटी का ये कॉन्सेप्ट नया-नया है। इस सोलर पाइलट प्रोजेक्ट को मिली सक्सेस के बाद लगता है कि सोलर पॉवर काफी आश्चर्यचकित कर देने वाला प्रोजेक्ट है।
* इस प्रोजेक्ट को शुरू करने में करीब 4.5 करोड़ रुपए का खर्च आएगा।
* उम्मीद जताई जा रही है कि अॅथॉरिटी इस प्रोजेक्ट पर दिसंबर 2017 से काम करना शुरू कर देगी।

Hindi News / Bhopal / भोपाल बनेगा देश का दूसरा ऐसा शहर, जहां सोलर एनर्जी से संचालित होगा एयरपोर्ट

ट्रेंडिंग वीडियो