scriptयहां सांप के पास मिली नागमणि! सोशल मीडिया पर हो रहा वायरल | Snake Nagmani Original Video Viral on Social Media | Patrika News
भोपाल

यहां सांप के पास मिली नागमणि! सोशल मीडिया पर हो रहा वायरल

हिन्दुओं में इन्हें भगवान शिव के गले का हार माना जाता है, जिसके चलते इनकी पूजा भी की जाती है।

भोपालNov 07, 2017 / 12:11 pm

दीपेश तिवारी

nag with nagmani viral on social media
भोपाल। सांपों को लेकर एक ओर जहां दुनिया भर में कई तरह की बाते प्रचलित हैं। वहीं फिल्मों में कई बार नागमणि से संबंधित जिक्र या नागमणि की खास शक्तियों को लेकर भी फिल्म बनाई जाती रहीं हैं।
नागमणि को लेकर सदैव ही रहस्य बना रहा है। कुछ लोग जहां इस पर विश्वास करते हैं, वहीं कुछ इसे केवल कल्पना मात्र मानते हैं,लेकिन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें सांप के पास एक नागमणि को दिखाया गया है।
सोशल मीडिया पर हो रहा वायरल :
इन दिनों वाट्सअप सहित अन्य सोशल मीडिया ग्रुपों में एक खास वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। जानिये क्या है इस वीडियो में…
– वायरल हो रहे इस वीडियो में रात के अंधेरे में एक सांप नजर आ रहा है।
– वीडियो को देखकर साफ लगता है कि कुछ लोग उस सांप के पास जाने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन पूरा वीडियो अंधेरे में दूरी से ही बना हुआ है।
– मगर यह सांप किसी को भी अपने पास नहीं आने दे रहा है।
– वहीं यह सांप अन्य सांपो की तरह बिल्कुल भी नहीं है। इस सांप ने अपने पास ही एक नागमणि छिपा रखी है। और जहां नागमणि छिपी है अंधेरे में भी वहां साफ रोशनी नजर आ रही है।
– ऐसा लग रहा है कि जैसे उस नागमणि की रक्षा के लिए सांप वहां बैठा है।
– यह वीडियो कहां का है, इसकी पुष्टि अभी नहीं हो पायी है। मगर यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से देखा और शेयर किया जा रहा है।
हालांकि अभी तक तक कोई भी नागमणि के सच में होने की पुष्टि नहीं कर पाया है। यह सब सिर्फ फिल्मों में ही अभी तक देखने को मिलता रहा है। मगर कई लोगों का मानना है कि उन्होंने सांप को नागमणि की रक्षा करते देखा है। मगर किसी भी तरह का सबूत न होने के कारण यह सब सिर्फ एक कहानी लगता है।
यहां मिलती थी नागमणि!:
कहा जाता है कि मध्यप्रदेश के उमरिया से 35 किलोमीटर दूर नौरोजाबाद के पास स्थित नागोताल में सांपों के कई झुंड पाए जाते थे। कई नाग मणि युक्त भी थे। यह बात अलग है कि उनकी मणि को कोई प्राप्त नहीं कर पाया। सांपों के आते ही दहशत में लोग भाग खड़े होते थे।
कई प्रकार के होते हैं नाग:
यहां स्थित नागेश्वर धाम के पुजारी ललित गिरी बताते है कि नागोताल में कई प्रकार के नाग पाए जाते थे। ये लोगों की आस्था का केन्द्र जरूर थे, लेकिन आसपास के गांवों के लोग नागोताल के समीप भी जाने से डरते थे। यहां खुले तौर पर नाग विचरते थे। वहीं कुछ लोग बताते हैं कि नागमणि पाने के लोभ में दूर-दराज से कई लोग नागोताल पहुंचते थे। कई यहां साधना भी करते थे, लेकिन नाग झुंड बनाकर उनके आसपास बैठ जाते थे। दहशत के मारे इन लोगों को भागना ही पड़ता था। बुजुर्ग बताते हैं कि सांपों नेभी किसी को अनर्गल परेशान नहीं किया।

Hindi News / Bhopal / यहां सांप के पास मिली नागमणि! सोशल मीडिया पर हो रहा वायरल

ट्रेंडिंग वीडियो