scriptपरमानेंट स्किन ग्लो चाहिए, तो आज से ही करें ये एक काम… नहीं पड़ेगी फेशियल की जरूरत | skin care tips glowing skin tips permanent glowing tips facial experts | Patrika News
भोपाल

परमानेंट स्किन ग्लो चाहिए, तो आज से ही करें ये एक काम… नहीं पड़ेगी फेशियल की जरूरत

बार-बार फेशियल के बाद भी अगर आप अपनी मुरझाई या डल स्किन को लेकर परेशान हैं, तो ये खबर आपके चेहरे का नूर बढ़ाने वाली है, ध्यान से पढ़ लें…

भोपालJan 18, 2024 / 03:50 pm

Sanjana Kumar

skin_care_tips_glowing_skin_tips_by_expert_without_facial.jpg

अक्सर महिलाएं कहती नजर आती हैं, चेहरा ग्लो नहीं कर रहा है, फेशियल करने की जरूरत पड़ रही है। चेहरे पर चमक के फेर में अक्सर कई महिलाएं हर महीने फेशियल पर सैकड़ों रुपए खर्च करती हैं और फिर रोजाना घर में भी कुछ न कुछ यूज करती रहती हैं। लेकिन कई बार इस तरह हम अपनी स्किन को धीरे-धीरे डैमेज कर रहे होते हैं। यही नहीं चेहरा सुंदर दिखने के बजाय भद्दा भी दिखने लगता है। अगर आप भी इसी समस्या से जूझ रही हैं और चाहती हैं कि आपकी स्किन परमानेंट ग्लो करने लगें और फेशियल की भी जरूरत न पड़े…

skin_care_tips_by_expert_without_facial_get_glowing_skin_parmanently.jpg

कर लें ये एक काम ब्यूटी एक्सपर्ट पूजा कहती हैं, स्किन पर परमानेंट ग्लो के लिए अपनी खाने-पीने की आदतें बदल लें।

– 1. हरी सब्जियां खाएं।

2. दिनभर में 3 से 4 लीटर पानी पिएं।

Hindi News / Bhopal / परमानेंट स्किन ग्लो चाहिए, तो आज से ही करें ये एक काम… नहीं पड़ेगी फेशियल की जरूरत

ट्रेंडिंग वीडियो