scriptसर, मेरी जमीन का नामांतरण नहीं हो पा रहा है, चक्कर काट-काट कर परेशान हूं | Sir, my land is not getting transferred, I am troubled by circling | Patrika News
भोपाल

सर, मेरी जमीन का नामांतरण नहीं हो पा रहा है, चक्कर काट-काट कर परेशान हूं

– लॉकडाउन में दलिया उद्योग को बता दिया बंद, बैंक ने आधी सब्सिडी डालकर खाता सील कर दिया

भोपालOct 12, 2021 / 10:12 pm

प्रवेंद्र तोमर

सर, मेरी जमीन का नामांतरण नहीं हो पा रहा है, चक्कर काट-काट कर परेशान हूं

लॉकडाउन में दलिया उद्योग को बता दिया बंद, बैंक ने आधी सब्सिडी डालकर खाता सील कर दिया

कलेक्टर जनसुनवाई

भोपाल. सर मेरी जमीन का नामांतरण नहीं हो पा रहा। 23 मार्च 2021 को आवेदन किया था, लोकसेवा गारंटी केंद्र में 140 रुपए जमा भी किए थे। इसके बाद एक और आवेदन सितंबर में किया था। तभी से चक्कर काट-काट कर परेशान हूं। ये शिकायत मंगलवार को कलेक्टोरेट में हुई जनसुनवाई में हनी मैथिल ने की है। जनसुनवाई में बैठे अफसर ने इस संबंध में शिकायत को जांच के लिए कोलार तहसील भेजा है। वहीं एक अन्य मामले में मनोज सैनी निवासी करोंदिया ने बताया कि प्रधानमंत्री जन राज्य कार्यालय खादी और ग्रामोद्योग से दलिया उद्योग के लिए चार लाख लोन लिया था। लोन स्टेट बैंक मैसूर की तरफ से पास हुआ था। इसमें एक लाख चालीस हजार की अनुदान राशि प्राप्त हुई थी। लेकिन लॉकडाउन के दौरान खादी ग्रामाद्योग के अधिकारी ने निरीक्षण के दौरान उद्योग को बंद बता दिया। इस कारण बैंक ने आधी राशि लोन और आधी राशि बचत खाते में डालकर खाता सील कर दिया। इस संबंध में खादी ग्रामोद्योग के अफसरों को जांच के निर्देश दिए हैं।

तीन बेटों ने मां को घर से किया बेघर
फिरदौस पत्नी शगीर अहमद निवासी इस्लामपुरा ने बताया कि उनके पति का हार्ट अटैक से निधन हो चुका है। दस दिन पहले तीनों बेटों ने उनके पास रखे चार लाख रुपए लेकर मकान की रजिस्ट्री ले ली और उनको घर से बेघर कर दिया। कुछ दिन बाद तीनों बेटे आए और बोले मकान बेच दिया है, इसकी रजिस्ट्री कर दो। महिला ने जनसुनवाई कर रही डिप्टी कलेक्टर को कई और किस्सों की जानकारी भी दी। ऐसे ही एक अन्य मामले में प्रताप सिंह ने निवासी शारदा नगर नारियल खेड़ा ने बेटे पर परेशान करने का आरोप लगाया है। दोनों ही मामलों को संबंधित क्षेत्र के एसडीएम के पास निपटारे के लिए भेजालॉकडाउन में दलिया उद्योग को बता दिया बंद, बैंक ने आधी सब्सिडी डालकर खाता सील कर दिया

Hindi News / Bhopal / सर, मेरी जमीन का नामांतरण नहीं हो पा रहा है, चक्कर काट-काट कर परेशान हूं

ट्रेंडिंग वीडियो