scriptब्रिज बनाकर दे दिया अब खराबी आई तो हम दोबारा नहीं बनाएंगे : CDS इंफ्रा | singarcholi Over Bridge: Controversy over NHAI and CDS Infra company | Patrika News
भोपाल

ब्रिज बनाकर दे दिया अब खराबी आई तो हम दोबारा नहीं बनाएंगे : CDS इंफ्रा

आसाराम तिराहे पर ग्रेड सेपरेटर के ज्वाइंट निकलने का मामला

भोपालSep 11, 2019 / 11:16 am

KRISHNAKANT SHUKLA

ब्रिज बनाकर दे दिया अब खराबी आई तो हम दोबारा नहीं बनाएंगे : CDS इंफ्रा

ब्रिज बनाकर दे दिया अब खराबी आई तो हम दोबारा नहीं बनाएंगे : CDS इंफ्रा

भोपाल. सिंगारचोली मुबारकपुर सिक्सलेन प्रोजेक्ट के तहत बने आसाराम तिराहा ग्रेड सेपरेटर के उखडऩे का मामला सामने आने के बाद अब एनएचएआई और निर्माता कंपनी सीडीएस इंफ्रा में विवाद शुरू हो गया है। मंगलवार को दोनों एजेंसियों के अफसरों ने मौके पर जाकर मुआयना किया और ब्रिज के लैंडर से रिटेनिंग वॉल का एलाइनमेंट बिगडऩे के मुद्दे पर चर्चा की।

MUST READ : आफत की बारिश: मौसम वैज्ञानिक हैरान, घने बादलों से छाया अंधेरा, अलर्ट!

सीडीएस इंफ्रा के प्रोजेक्ट मैनेजर बलकार सिंह ने साफ कर दिया कि दाता कॉलोनी फ्लाईओवर की तरह अब सीडीएस इंफ्रा आसाराम तिराहे पर बने इस ब्रिज को दोबारा नहीं बनाएगी। सीडीएस इंफ्रा के जवाब के बाद एनएचएआई के अरेरा कॉलोनी कार्यालय में देर रात तक बैठकों का दौर चलता रहा।

MUST READ : सावधान! फैक्ट्री में घटिया मूंगफली दाने से बनाया जा रहा फलाहारी नमकीन

एचएनएआई के एमपी हेड विवेक जायसवाल इस मामले में पहले ही साफ कर चुके हैं कि खराब निर्माण को हेंडओवर नहीं लिया जाएगा और सीडीएस इंफ्रा को दोबारा निर्माण करना होगा। प्रोजेक्ट से जुड़ी कंसल्टेंट कंपनी फीडबैक इंफ्रा के इंजीनियर देवेंद्र तिवारी को हटा दिया है।

ब्रिज से अलग हो रहा रास्ता और आरआई वॉल

स्टेट हेंगर से एयरपोर्ट की तरफ जाने पर बीच में आसाराम तिराहा आता है। यहां से एक रोड नई जेल करोंद और दूसरी रोड एयरपोर्ट व आगे मुबारकपुर के लिए कटती है। इसी तिराहे पर सीडीएस इंफ्रा ने आधा किमी लंबा ग्रेड सेपरेटर बनाया है। सीडीएस इंफ्रा के मुताबिक नीचे बीएमसी की जलापूर्ति लाइन का लीकेज होने से कॉलम धंस रहे हैं, इसके चलते रिटेनिंग वॉल धंसने लगी है। इसलिए दोबारा निर्माण नहीं करेंगे।

MUST READ : दोस्तों के साथ घर के बाहर खेल रही थी मासूम, युवक ने बनाया हवस का शिकार

कंपनी छिपा रही है गलती

आईआईटी रिपोर्ट में इस बात की पृष्टि हो चुकी है कि सीडीएस इंफ्रा ने पांचों फ्लाईओवर और ग्रेड सेपरेटर टेढ़े-मेढ़े बने हैं। इनमें पानी निकासी के लिए ड्रैनेज पाइंट गलत बने हैं। बारिश का पानी ब्रिज की आरआई वॉल के अंदर बैठ रहा है, और ब्रिज के सीसी ब्लॉक बाहर झूल रहे हैं।

MUST READ : अगले 48 घंटे तक गरज-चमक के साथ तेज बारिश का अनुमान

शर्तों का किया उल्लंघन

पेटी कांट्रेक्टर को काम देकर सीडीएस इंफ्रा ने सीधे तौर पर टेंडर शर्तों का उल्लंघन किया है। इसकी निगरानी प्रोजेक्ट डायरेक्टर एमएल पुरबिया, इंजीनियर एनएचएआई विनाक्षी दहत ने केवल बैठकें लेकर और कागज देखकर की थी।

बारिश बाद शुरू होगा री कंस्ट्रक्शन: मेकाफेरी इंफ्रास्ट्रक्चर दाता कॉलोनी फ्लाईओवर को दोबारा बनाने का काम बारिश बाद शुरू करेगी। संभवत: सितंबर अंत तक सीडीएस इंफ्रा मशीनरी से पूरे स्ट्रक्चर को खोलकर खाली प्लॉट मेकाफेरी के हवाले करेगी।

MUST READ : लक्ष्मी गणेश के बेस्ट सॉन्ग की देखें पूरी लिस्ट

इनका कहना

हमने सीडीएस इंफ्रा को साफ कह दिया है कि खराब निर्माण हेंडओवर नहीं लिया जाएगा। कंपनी की मनमानी नहीं चलेगी, यदि काम खराब किया है तो उसे दोबारा निर्माण करना
ही होगा। – विवेक जायसवाल, एमपी हेड, एनएचएआई

दाता कॉलोनी स्ट्रक्चर बनाने में गलती हुई थी, लेकिन इसका मतलब ये नहीं कि आसाराम तिराहे पर बना ग्रेड सेपरेटर भी हमने गलत बनाया। स्ट्रक्चर के नीचे बीएमसी की लाइन का पानी भरा है, हम इसे दोबारा नहीं बनाने वाले।
– बलकार सिंह, प्रोजेक्ट मैनेजर, सीडीएस इंफ्रा

Hindi News / Bhopal / ब्रिज बनाकर दे दिया अब खराबी आई तो हम दोबारा नहीं बनाएंगे : CDS इंफ्रा

ट्रेंडिंग वीडियो