मध्यप्रदेश के पेशाब कांड ने देशभर में प्रदेश की किरकिरी कर दी थी। इसे लेकर भाजपा की सरकार डैमेज कंट्रोल में जुटी हुई है। सीधी पेशाब कांड से आहत मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गुरुवार को दशमत रावत को मुख्यमंत्री निवास पर बुलाया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने दशमत से माफी मांगी। मुख्यमंत्री ने ट्वीट के जरिए यह जानकारी देते हुए कहा कि मन दु:खी है; दशमत जी आपकी पीड़ा बाँटने का यह प्रयास है, आपसे माफी भी माँगता हूँ, मेरे लिए जनता ही भगवान है!
गौरतलब है कि सोशल मीडिया पर मध्यप्रदेश के सीधी जिले का वीडियो वायरल होने के बाद प्रवेश शुक्ला को 5 जुलाई को गिरफ्तार कर लिया गया था। उस पर एनएसए लगाया गया था। इसके बाद उसका घर पर बुलडोजर चला दिया गया था। मुख्यमंत्री ने खुद इस मामले में संज्ञान लेते हुए कार्रवाई के निर्देश देते हुए कहा था कि ऐसी कार्रवाई हो कि यह एक उदाहरण बन जाए। इसके बाद गृहमंत्री ने भी मकान पर बुलडोजर चलाने को कहा था।
एक दिन पहले किया था ट्वीट
इससे पहले मुख्यमंत्री ने एक दिन पहले ट्वीट कर अपने मन की पीड़ा व्यक्त की थी। चौहान ने कहा था कि जबसे मैंने सीधी की घटना का वीडियो देखा, अंतर्मन अत्यधिक व्याकुल और हृदय पीड़ा से भरा हुआ है। मैं तबसे ही दशमत जी से मिलकर उनका दुःख बांटना चाहता था और यह विश्वास भी दिलाना चाहता था कि उनको न्याय मिलेगा। कल उनसे और उनके परिवार से भोपाल में अपने निवास पर मिलकर अपनी संवेदनाएं व्यक्त करने के साथ परिवार को ढांढस बंधाऊंगा।
#पेशाब कांड
‘NSA लगाया, बुलडोजर चलाया, जरूरत पड़ी तो जमीन में गाड़ देंगे’
पेशाब कांड से देशभर में बवालः मायावती बोलीं- अब भाजपा नेता के घर भी बुलडोजर चलवाएं
पेशाब कांड के बाद पीसीसी चीफ की राज्य सरकार को खुली चेतावनी
मिट्टी में मिल गया पेशाब कांड के आरोपी का घर, सरकार ने चलाया बुलडोजर
सीधी पेशाब कांड पर प्रियंका गांधी ने किया शिवराज सरकार पर वार, ‘भाजपा राज में आदिवासी हितों पर केवल कोरे दावे, कोरी बातें’
‘सीधी-पेशाब कांड’ पर गृहमंत्री के सख्त तेवर, बोले भाजपा की सरकार है कानून का राज है, आरोपी के घर चलेगा बुलडोजर, watch video
सीधी पेशाब कांड की चंद्रशेखर आजाद ने की कड़ी निंदा बोले, ‘आंखे मूंदकर बैठे हैं बुद्धिजीवी’
आदिवासी पर पेशाब करनेवाले बीजेपी नेता को पुलिस ने 2 बजे रात को पकड़ा, ऐसे घिराया आरोपी
शर्मनाक : भाजपा नेता ने आदिवासी युवक पर सरेआम की पेशाब, देखें वीडियो