ये भी पढ़ें- सीएम सिक्योरिटी में तैनात आरक्षक ने किया सुसाइड
रातभर की घेराबंदी के बाद पकड़ाया आरोपी
बताया जा रहा है कि एसआई सुधीर मांझी रात करीब 11 बजे 10 नंबर मार्केट से खाना खाकर निकले थे जिसके बाद ये हादसा हुआ। हादसे की खबर मिलते ही पुलिस मौक पर पहुंच गई थी और आरोपी की तलाश शुरु कर दी थी। हादसा इतना भयंकर था कि बाइक के दो टुकड़े हो गए थे साथ ही ये भी जानकारी मिली थी कि कार चालक बाइक और एसआई के कार में फंसे होने के बाद भी उन्हें घसीटते हुए काफी दूर तक ले गया था। पुलिस को घटनास्थल से एक टूटी हुई नंबर प्लेट मिली थी और एक सीसीटीवी फुटेज में भी कार नजर आई थी। जिसके आधार पर पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपी की तलाश तेज की और आखिरकार आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
ये भी पढ़ें- रेप और ब्लैकमेलिंग के आरोप में विधायक का मीडिया प्रभारी गिरफ्तार
रातभर सबूत मिटाता रहा आरोपी
एसआई हिट एंड रन केस का आरोपी आदित्य अग्रवाल नाम का युवक है। जो BSS कॉलेज में पढ़ता है उसके पिता बिल्डर हैं। पुलिस को रात को ही कार मालिक के बारे में जानकारी मिल गई थी और पुलिस रात को ही बिल्डर के घर पहुंच गई थी लेकिन आरोपी घर पर नहीं था। पुलिस रातभर घर और घर के आसपास आरोपी का इंतजार करती रही और सुबह जब पैदल आदित्य अपने घर पहुंचा तो उसे गिरफ्तार कर लिया। जानकारी के मुताबिक आरोपी आदित्य ने हादसे के बाद एसयूवी (SUV) कार को लेकर चूनाभट्टी स्थित SS टावर पहुंचा और वहां पर उसने पानी से गाड़ी से खून के धब्बे साफ किए। वहीं पर आरोपी ने कार का फटा हुआ टायर भी चेंज किया लेकिन कार का बोनट बुरी तरह टूट गया था जिसे वो बदल नहीं पाया तो कंबल से कार को ढांककर कार में ही सो गया था। पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर उस पर गैर इरादतन हत्या और साक्ष्य छिपाने समेत अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया है।
ये भी पढ़ें- सलाखों में लुटेरी दुल्हन : शादी के तीसरे दिन हो गई थी फरार, कई लोगों को बनाया शिकार
8 जून को मनाया था बेटी का पहला जन्मदिन
एसआई सुधीर मांझी ग्वालियर के रहने वाले थे और हनुमान गंज थाने में पदस्थ थे। सुधीर की शादी 3 मई 2018 को हुई थी और उनकी एक बेटी भी है जिसका उन्होंने 8 जून को ही पहला बर्थडे मनाया था। वो भोपाल में अपनी पत्नी व बच्चे के साथ ही रहते थे।
देखें वीडियो- सब इंस्पेक्टर को तेज रफ्तार कार ने मारी टक्कर, मौत