scriptSI हिट एंड रन केस : रातभर की घेराबंदी के बाद सुबह पकड़ाया आरोपी, कार भी जब्त | SI hit and run case builder's son had hit bike arrested and car seize | Patrika News
भोपाल

SI हिट एंड रन केस : रातभर की घेराबंदी के बाद सुबह पकड़ाया आरोपी, कार भी जब्त

बिल्डर के बेटे ने मारी थी SI सुधीर मांझी को टक्कर…खून के धब्बे मिटाने के बाद रातभर कार में ही सोता रहा आरोपी…

भोपालJun 30, 2021 / 08:40 pm

Shailendra Sharma

si_hit_and_run_case.jpg

भोपाल. भोपाल में मंगलवार की रात सब इंस्पेक्टर सुधीर मांझी की बाइक को टक्कर मारकर भागे कार चालक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी युवक का नाम आदित्य अग्रवाल है जो कि हादसे के बाद रातभर कार में ही सोता रहा। सुबह जब आरोपी पैदल अपने घर पहुंचा तो पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। बता दें कि मंगलवार रात को एकांत पार्क के पास तेज रफ्तार कार ने हनुमान गंज थाने में पदस्थ एसआई सुधीर मांझी को टक्कर मार दी थी जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई थी।

ये भी पढ़ें- सीएम सिक्योरिटी में तैनात आरक्षक ने किया सुसाइड

si_hit_and_run_case_2.jpg

रातभर की घेराबंदी के बाद पकड़ाया आरोपी
बताया जा रहा है कि एसआई सुधीर मांझी रात करीब 11 बजे 10 नंबर मार्केट से खाना खाकर निकले थे जिसके बाद ये हादसा हुआ। हादसे की खबर मिलते ही पुलिस मौक पर पहुंच गई थी और आरोपी की तलाश शुरु कर दी थी। हादसा इतना भयंकर था कि बाइक के दो टुकड़े हो गए थे साथ ही ये भी जानकारी मिली थी कि कार चालक बाइक और एसआई के कार में फंसे होने के बाद भी उन्हें घसीटते हुए काफी दूर तक ले गया था। पुलिस को घटनास्थल से एक टूटी हुई नंबर प्लेट मिली थी और एक सीसीटीवी फुटेज में भी कार नजर आई थी। जिसके आधार पर पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपी की तलाश तेज की और आखिरकार आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

ये भी पढ़ें- रेप और ब्लैकमेलिंग के आरोप में विधायक का मीडिया प्रभारी गिरफ्तार

si_hit_and_run_case_4.jpg

रातभर सबूत मिटाता रहा आरोपी
एसआई हिट एंड रन केस का आरोपी आदित्य अग्रवाल नाम का युवक है। जो BSS कॉलेज में पढ़ता है उसके पिता बिल्डर हैं। पुलिस को रात को ही कार मालिक के बारे में जानकारी मिल गई थी और पुलिस रात को ही बिल्डर के घर पहुंच गई थी लेकिन आरोपी घर पर नहीं था। पुलिस रातभर घर और घर के आसपास आरोपी का इंतजार करती रही और सुबह जब पैदल आदित्य अपने घर पहुंचा तो उसे गिरफ्तार कर लिया। जानकारी के मुताबिक आरोपी आदित्य ने हादसे के बाद एसयूवी (SUV) कार को लेकर चूनाभट्टी स्थित SS टावर पहुंचा और वहां पर उसने पानी से गाड़ी से खून के धब्बे साफ किए। वहीं पर आरोपी ने कार का फटा हुआ टायर भी चेंज किया लेकिन कार का बोनट बुरी तरह टूट गया था जिसे वो बदल नहीं पाया तो कंबल से कार को ढांककर कार में ही सो गया था। पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर उस पर गैर इरादतन हत्या और साक्ष्य छिपाने समेत अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया है।


ये भी पढ़ें- सलाखों में लुटेरी दुल्हन : शादी के तीसरे दिन हो गई थी फरार, कई लोगों को बनाया शिकार

si_hit_and_run_case_5.jpg

8 जून को मनाया था बेटी का पहला जन्मदिन
एसआई सुधीर मांझी ग्वालियर के रहने वाले थे और हनुमान गंज थाने में पदस्थ थे। सुधीर की शादी 3 मई 2018 को हुई थी और उनकी एक बेटी भी है जिसका उन्होंने 8 जून को ही पहला बर्थडे मनाया था। वो भोपाल में अपनी पत्नी व बच्चे के साथ ही रहते थे।

देखें वीडियो- सब इंस्पेक्टर को तेज रफ्तार कार ने मारी टक्कर, मौत

https://www.dailymotion.com/embed/video/x82cmhl

Hindi News / Bhopal / SI हिट एंड रन केस : रातभर की घेराबंदी के बाद सुबह पकड़ाया आरोपी, कार भी जब्त

ट्रेंडिंग वीडियो