script15 नवंबर से नकली खाद-बीज के खिलाफ शुरु होगा शुद्ध का युद्ध अभियान | shuddh ka yuddh abhiyan in mp latest today news | Patrika News
भोपाल

15 नवंबर से नकली खाद-बीज के खिलाफ शुरु होगा शुद्ध का युद्ध अभियान

– स्वास्थ्य विभाग के साथ मिलकर कृषि विभाग का अभियान – पत्रिका ने प्रमुखता से छापी थी नकली खाद-बीज के कारोबार की खबर

भोपालNov 13, 2019 / 08:03 am

Arun Tiwari

15 नवंबर से नकली खाद-बीज के खिलाफ शुरु होगा शुद्ध का युद्ध अभियान

15 नवंबर से नकली खाद-बीज के खिलाफ शुरु होगा शुद्ध का युद्ध अभियान

भोपाल : प्रदेश में फैले नकली खाद-बीज के रैकेट को खत्म करने के लिए सरकार बड़ा अभियान शुरु करने जा रही है। 15 नवंबर से कृषि विभाग, स्वास्थ्य विभाग के साथ मिलकर शुद्ध का युद्ध शुरु करने जा रही है। प्रदेश में अभी नकली दूध,घी के खिलाफ स्वास्थ्य महकमा शुद्ध का युद्ध अभियान चला रहा है। इस अभियान के तहत कृषि विभाग की टीम नकली खाद-बीज और पेस्टीसाइड का कारोबार करने वालों पर छापामार कार्रवाई कर उनकी धरपकड़ करेंगे। इनका कारोबार करने वाली कंपनियों की रेंडम सैंपलिंग कर नमूनों को जांच के लिए लैब में भेजा जाएगा।

सरकार ने इसमें गांव-गांव तक फैले कृषि विभाग के अमले को अलर्ट कर दिया है। साथ ही किसानों से भी लगातार संपर्क बनाकर खाद,बीज और पेस्टीसाइड बेचने वालों की पूरी जानकारी जुटाई जा रही है। किसानों को सस्ती दर पर खाद-बीज उपलब्ध कराने वाली सहकारी समितियों की भूमिका की भी जांच की जा रही है।

सरकार का भाजपा पर आरोप :

कृषि मंत्री सचिन यादव ने प्रदेश में फैले नकली खाद-बीज और पेस्टीसाइड के कारोबार के लिए सीधे तौर पर पिछली भाजपा सरकार को जिम्मेदार ठहराया है। सचिन यादव का कहना है कि किसानों को नकली खाद-बीज बेचने वालों को पिछली सरकार ने संरक्षण दिया था। किसानों की शिकायतों के बाद भी ऐसे लोगों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई। सरकार की कार्रवाई में कई ऐसे लोग सामने आए हैं जो भाजपा से जुड़े हुए हैं। भाजपा ने किसानों को बर्बाद कर अपने नेताओं की जेबें भरवाई हैं। सचिन यादव ने कहा कि अमानक खाद-बीज बेचने वालों के खिलाफ सरकार के इस अभियान के बाद प्रदेश में इनका कारोबार खत्म हो जाएगा, जो भी कंपनी अमानक पदार्थ बेचेगी उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी

Hindi News / Bhopal / 15 नवंबर से नकली खाद-बीज के खिलाफ शुरु होगा शुद्ध का युद्ध अभियान

ट्रेंडिंग वीडियो