सरकार ने इसमें गांव-गांव तक फैले कृषि विभाग के अमले को अलर्ट कर दिया है। साथ ही किसानों से भी लगातार संपर्क बनाकर खाद,बीज और पेस्टीसाइड बेचने वालों की पूरी जानकारी जुटाई जा रही है। किसानों को सस्ती दर पर खाद-बीज उपलब्ध कराने वाली सहकारी समितियों की भूमिका की भी जांच की जा रही है।
सरकार का भाजपा पर आरोप :
कृषि मंत्री सचिन यादव ने प्रदेश में फैले नकली खाद-बीज और पेस्टीसाइड के कारोबार के लिए सीधे तौर पर पिछली भाजपा सरकार को जिम्मेदार ठहराया है। सचिन यादव का कहना है कि किसानों को नकली खाद-बीज बेचने वालों को पिछली सरकार ने संरक्षण दिया था। किसानों की शिकायतों के बाद भी ऐसे लोगों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई। सरकार की कार्रवाई में कई ऐसे लोग सामने आए हैं जो भाजपा से जुड़े हुए हैं। भाजपा ने किसानों को बर्बाद कर अपने नेताओं की जेबें भरवाई हैं। सचिन यादव ने कहा कि अमानक खाद-बीज बेचने वालों के खिलाफ सरकार के इस अभियान के बाद प्रदेश में इनका कारोबार खत्म हो जाएगा, जो भी कंपनी अमानक पदार्थ बेचेगी उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी