scriptअब बजेगी शहनाई और शुरू होंगे मांगलिक कार्य, देखें शुभ मुहूर्त | Shubh Vivah Muhurat 2025, See list | Patrika News
भोपाल

अब बजेगी शहनाई और शुरू होंगे मांगलिक कार्य, देखें शुभ मुहूर्त

Shubh Vivah Muhurat 2025 : खरमास समाप्त होने के बाद 2025 के शुभ विवाह और मांगलिक कार्य शुरू होंगे। इस साल जनवरी से जून तक 60 से अधिक शुभ मुहूर्त रहेंगे। देखें सालभर के लग्न मुहूर्त और महत्वपूर्ण तारीखें।

भोपालJan 14, 2025 / 10:57 am

Avantika Pandey

Shubh Vivah Muhurat 2025

Shubh Vivah Muhurat 2025

Shubh Vivah Muhurat 2025 : खरमास के कारण पिछले एक माह से विवाह सहित मांगलिक कार्यों पर विराम लगा हुआ है। मंगलवार को सूर्य के मकर राशि में प्रवेश के साथ ही खरमास समाप्त हो जाएगा और 2025 के लग्न मुहूर्ती की शुरुआत हो जाएगी। इस साल जनवरी से लगातार जून तक लग्न मुहूर्त रहेंगे। इस बीच 15 मार्च से 15 अप्रैल तक खरमास के कारण एक बार फिर एक माह का विराम लगेगा।
ये भी पढें – Rain Alert : कश्मीर में आए नए पश्चिमी विक्षोभ का एमपी में असर, बारिश का अलर्ट जारी

शहर में एक बार फिर बैड, बाजा, बारात का नजारा जगह- जगह दिखाई देगा। खरमास की समाप्ति के साथ ही 2025 के लग्न मुहूर्ती(Shubh Vivah Muhurat 2025) की शुरुआत हो जाएगी। वर्ष 2024 की तुलना में इस बार विवाह मुहूर्त अधिक रहेंगे। पिछले साल पूरे सीजन में 46 मुहूर्त थे, जबकि इस बार 60 से अधिक मुहूर्त रहेंगे। खरमास समाप्त होने के बाद लग्न मुहूर्ती की शुरुआत 16 जनवरी से हो जाएगी।
ये भी पढें – संतरों के बगीचे में करोड़ों का काला कारोबार, अधिकारी भी हैरान

फरवरी में 13 लग्न मुहूर्त

साल 2024 में गुरु और शुक्र अस्त होने के कारण एक भी विवाह मुहूर्त नहीं थे, लेकिन इस बार मई माह में सबसे अधिक मुहूर्त रहेंगे। फरवरी माह में जहां 13 दिन शुभ लग्न रहेंगे, वहीं मई माह में 15 दिन मुहूर्त रहेंगे।
ये भी पढें – दर्शन करने से पहले बड़ा हादसा, मां के हाथ से गिरी 4 माह की मासूम, मौत

खरमास के कारण फिर लगेगा विरामः वैसे तो विवाह मुहूर्त जून तक हर माह रहेंगे लेकिन 15 मार्च से लेकर 14 अप्रेल तक सूर्य के मीन राशि में होने के कारण फिर खरमास लगेगा, ऐसे में एक माह तक मांगलिक कार्य नहीं होंगे। खरमास और होलाष्टक के कारण मार्च माह में सिर्फ 3 दिन मुहूर्त रहेंगे।

देखें शुभ मुहूर्त

ये भी पढें – इंजीनियर डिजिटल अरेस्ट मामले में चाइनीज ठग का IP एड्रेस ट्रैक, पैसा हुए रिकवर

-जनवरी (10 दिन) 16-22, 24, 26 और 27

-फरवरी (13 दिन) 2, 3, 7, 8, 12 से 16, 19, 21, 22, 23 और 25
-मार्च (3 दिन ) 1, 2 और 6

-अप्रेल (8 दिन) 14, 16, 18, 20,21, 25, 29 और 30

-मई ( 15 दिन) 1, 5, 6, 7, 8, 9, 11, 13, 15 से 18, 22, 23 और 28
-जून (4 दिन) 2, 4, 5 और 7

-नवंबर (6 दिन) 22 से 25, 20 और 30

-दिसंबर (5 दिन) 1,4,5,6 और 10

Hindi News / Bhopal / अब बजेगी शहनाई और शुरू होंगे मांगलिक कार्य, देखें शुभ मुहूर्त

ट्रेंडिंग वीडियो