scriptदेश के सबसे बड़े कॉरिडोरों में से एक हुआ महाकाल लोक, काशी विश्वनाथ से भी 4 गुना बड़ा | Shri Mahakal Lok is 9 times Bigger Than Kashi Corridor | Patrika News
भोपाल

देश के सबसे बड़े कॉरिडोरों में से एक हुआ महाकाल लोक, काशी विश्वनाथ से भी 4 गुना बड़ा

इस महाकाल लोक में सुरों में सधेंगे श्लोक, शंख, डमरू और नगाड़ों के संगीत से होगा प्रधानमंत्री का स्वागत

भोपालOct 11, 2022 / 03:43 pm

shailendra tiwari

mahakal_lok_speciality.jpg

भोपाल/उज्जैन। महाकाल की नगरी उज्जैन सजकर तैयार है। खूबसूरत नक्काशीदार मूर्तियां, रंग-बिरंगी रोशनी की छटा पूरे शहर का वैभव बढ़ा रही हैं। यह दीपावली की सजावट का नहीं बल्कि ‘श्रीमहाकाल लोक’ के उद्घाटन के अवसर का नजारा है। भारत के सबसे बड़े कॉरिडोर में से एक इस महाकाल लोक का आज मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उद्घाटन करेंगे। आपको बता दें कि 900 मीटर से अधिक लंबे इस कॉरिडोर में सरगम के सात सुरों से सजे संगीतमय अंदाज में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत किया जाएगा। विभिन्न कलाकार विभिन्न संगीत यंत्रों जैसे शंख, डमरू, शहनाई और नगाड़ों के स्वरों से स्वागत गीत के सुर छेड़ेंगे। इन गीतों में श्लोकों का स्मरण होगा।

काशी विश्वनाथ कॉरिडोर से चार गुना बड़ा है श्रीमहाकाल लोक
जिम्मेदारों के मुताबिक 900 मीटर से अधिक लंबा यह कॉरिडोर भारत में निर्मित सबसे बड़े गलियारों में से एक है। करीब 856 करोड़ की लागत से इसे दो चरणों में पूरा किया जाना है। पहले चरण का प्रधानमंत्री मोदी आज उद्घाटन करने वाले हैं। दूसरे चरण का काम 2023-24 तक पूरा होगा। सूत्रों के मुताबिक, यह कॉरिडोर काशी विश्वनाथ कॉरिडोर से तकरीबन चार गुना बड़ा है और दूसरे चरण का काम पूरा होने के बाद यह नौ गुना बड़ा नजर आएगा।

 

मोली में लिपटा है शिवलिंग
‘महाकाल लोक’ में दो भव्य प्रवेश द्वार नंदी द्वार और पिनाकी द्वार बनाए गए हैं। नंदी द्वार के नीचे ‘मोली’ से लिपटा एक विशाल शिवलिंग रखा गया है। प्रधानमंत्री इस विशाल कॉरिडोर को खोलने के प्रतीकात्मक रूप से शिवलिंग का आधिकारिक रूप से अनावरण करेंगे। मध्य प्रदेश के कैबिनेट मंत्री भूपेंद्र सिंह ने बताया कि प्रधानमंत्री शाम करीब साढ़े पांच बजे उज्जैन पहुंचेंगे। वहां से मंदिर परिसर जाएंगे और महाकालेश्वर मंदिर में पूजा करेंगे। इसके बाद मोदी ‘नंदी द्वार’ जाएंगे और कॉरिडोर का उद्घाटन करेंगे।

3_1.jpg

कई कलाकार देंगे प्रस्तुति
प्रधानमंत्री जब कॉरिडोर से गुजरेंगे तो बड़ी संख्या में कलाकार रास्ते में प्रस्तुतियां देंगे। इन प्रस्तुतियों के बाद प्रख्यात गायक कैलाश खेर भगवान शिव को समर्पित शिव स्तुति ‘जय श्री महाकाल’ गाएंगे। इसके बाद प्रधानमंत्री देशभर से पधारे साधु संतों से मुलाकात करेंगे।

शाम 5:25 पर होगा लोकार्पण

जानकारी के मुताबिक प्रधानमंत्री को लेकर भारतीय वायुसेना का एक विमान मंगलवार दोपहर में बजकर 35 मिनट पर अहमदाबाद हवाई अड्डे से रवाना होगा और शाम साढ़े चार बजे इंदौर हवाई अड्डे पर पहुंचेगा। इंदौर से प्रधानमंत्री हेलीकॉप्टर से शाम पांच बजे उज्जैन के हेलीपैड पर पहुंचेगे। मोदी शाम पांच बजकर 25 मिनट पर महाकालेश्वर मंदिर पहुंचेगे और शाम 6.25 बजे से शाम 7.05 बजे के बीच महाकाल लोक राष्ट्र को समर्पित करेंगे। इससे पहले वह महाकाल मंदिर में पूजा-अर्चना करेंगे। एक अधिकारी ने बताया कि इसके बाद मोदी कार्तिक मेला मैदान में एक सार्वजनिक समारोह में हिस्सा लेंगे।

व्यापक स्तर पर तैयारियां पूरी
महाकाल मंदिर के नवनिर्मित गलियारे में 108 स्तंभ बनाए गए हैं, 910 मीटर का ये पूरा महाकाल मंदिर इन स्तंभों पर टिका होगा। महाकवि कालिदास के महाकाव्य मेघदूत में महाकाल वन की परिकल्पना को जिस सुंदर ढंग से प्रस्तुत किया गया है, सैकड़ों वर्षों के बाद उसे साकार रूप दे दिया गया है। राज्य सरकार ने मंगलवार शाम को होने वाले भव्य आयोजन को लेकर व्यापक स्तर पर तैयारियां की हैं।

mahakal.jpg

‘इस पल का इंतजार पूरे राज्य को’
प्रधानमंत्री मोदी राज्य की राजधानी भोपाल से लगभग 200 किलोमीटर दूर उज्जैन स्थित 856 करोड़ रुपये की महाकालेश्वर मंदिर गलियारा विकास परियोजना के पहले चरण का उद्घाटन करेंगे। पहले चरण में महाकाल लोक को 316 करोड़ रुपये में विकसित किया गया है। राज्य के गृह मंत्री एवं राज्य सरकार के प्रवक्ता नरोत्तम मिश्रा ने कहा, ‘प्रधानमंत्री मोदी जी महाकाल लोक के पहले चरण को राष्ट्र को समर्पित करेंगे। यह हम सभी के लिए यादगार पल होगा। पूरा राज्य उस पल का इंतजार कर रहा है और हम सभी किसी न किसी रूप में इस आयोजन में हिस्सा लेंगे।’

Hindi News / Bhopal / देश के सबसे बड़े कॉरिडोरों में से एक हुआ महाकाल लोक, काशी विश्वनाथ से भी 4 गुना बड़ा

ट्रेंडिंग वीडियो