शिवराज सिंह चौहान ने कहा- सुन ले पाकिस्तान, अब कश्मीर मुद्दा नहीं है, पाक अधिकृत कश्मीर मुद्दा है। एक दिन इसे भी भारत का अभिन्न अंग भौतिक रूप से बना लेंगे। दस दिन का खेल है, जिस दिन भारत ने ठान लिया, उसे भी अपना बना लेंगे।
शिवराज सिंह चौहान ने केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कहा- केजरीवाल जब दिल्ली के मुख्यमंत्री बने थे, तो हर समय खांसा करते थे, अब उनकी खांसी तो ठीक हो गई है, लेकिन प्रदूषण के कारण पूरी दिल्ली खांसने लगी है। कहा गया कि शरजील इमाम को गिरफ्तार क्यों नहीं कर लेते? अरविंद केजरीवाल जी, ये तुम्हारे जैसे ढीले-ढाले लोगों की सरकार नहीं है, नरेंद्र मोदी भारत के प्रधानमंत्री हैं। देश के साथ गद्दारी करनेवाले काल कोठरी में सड़ा दिये जायेंगे। नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ शाहीन बाग में धरना कौन दिलवा रहा है? केजरीवाल धरना हमसे हटवाने की बात करते हो, धरना तुम दिलवाओ और हटवाने की बात हमसे करो, यह दो मुंहापन कहां से लाते हो। जो हिन्दू, मुसलमान यहां रहते हैं, सबका देश है। देश के खिलाफ गद्दारी करने वाले बर्दाश्त नहीं किये जायेंगे।
जनता भाजपा के साथ
शिवराज सिंह चौहान ने कहा- नागरिकता संशोधन कानून के विरोध के पर विपक्षियों ने भारत बंद करवाने की कोशिश की, लेकिन मैंने मध्यप्रदेश में देखा कि एक भी दुकान बंद नहीं हुई, सब लोग भारतीय जनता पार्टी के साथ हैं। देशद्रोहियों के चेहरे बेनकाब हो गये हैं।