गृहमंत्री नरोत्तम मिश्र ने कहा कि यह योजना युवाओं को आत्मबल देगी, संबल देगी, रोजगार देगी और सीखकर कमाने का हुनर उनके हाथ में आएगा और हमारा नौजवान आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ेगा। आज मध्यप्रदेश में अनूठा नवाचार प्रयोग हो रहा है, सीखो कमाओ योजना का। आज नौजवानों की बात करें तो 10 नए महाविद्यालय खोलने का प्रस्ताव कैबिनेट ने प्रस्ताव पास किया है। 16 जुलाई से 14 अगस्त तक विकास पर्व मनाया जा रहा है। उसके लिए भी निर्देश दिए गए।
आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को सौगात
गृहमंत्री ने बताया कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के मानदेय में तीन हजार रुपए की बढ़ोतरी के बाद अब उन्हें प्रतिमाह 13 हजार रुपए मानदेय दिया जाएगा। आंगनबाड़ी सहायिकाओं के मानेदय में 750 की बढ़ोतरी के बाद उन्हें अब 5,750 रुपए प्रतिमाह मानदेय दिया जाएगा। हर साल आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के मानदेय में 1 हजार रु., सहायिका के मानदेय में 500 रु. की वृद्धि होगी। सेवानिवृत्त होने पर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को 1 लाख 25 हजार रुपए, सहायिका को एक लाख रुपए दिए जाएंगे।
यह भी हैं फैसले
0-मप्र पाल-गड़रिया-धनगर कल्याण बोर्ड का गठन।
0-संत रविदास सांस्कृतिक न्यास, भेड़ बकरी का पालन करने वाले पाल गडरिया धनगर वर्ग के कल्याण के लिए बोर्ड के गठन पर निर्णय।
0- बरखेड़ा मध्यम सिंचाई परियोजना की पुनरीक्षित प्रशासकीय स्वीकृति। धार जिले में बरखेड़ा मध्यम सिंचाई परियोजना को भी मंजूरी दी गई। इसकी लागत 478.88 करोड़ रुपए है। सिंचाई रकबा 15031 हेक्टेयर है। 43 गांव को सिंचाई की सुविधा का लाभ मिलेगा।
0-कुड़मी जाति को राज्य शासन की पिछड़ा वर्ग की सूची क्रमांक 39 में कुरमी, कुर्मी के साथ शामिल किया जाना।
0-सोयाबीन प्रसंस्करण संयंत्र, चौरई जिला छिंदवाड़ा स्थित परिसंपत्ति पर स्थापित प्लांट और मशीनरी का स्क्रेप करने संबंधी स्वीकृति संबंधी प्रस्ताव