scriptउपवास के दौरान बिल्कुल न करेें ये गलतियां, नहीं तो हो सकती है परेशानी | Sharadiya navratri 2019-20 photo gallery : mistakes vrat fasting Hindu | Patrika News
भोपाल

उपवास के दौरान बिल्कुल न करेें ये गलतियां, नहीं तो हो सकती है परेशानी

देवी मां की भक्ति में डूबे भक्त नौ दिन तक उपवास करेंगे। ध्यान रहे आप उपवास के दौरान ये गलतियां बिल्कुल न करेें।

भोपालSep 27, 2019 / 05:10 pm

Amit Mishra

यूपी में इस बार शारदीय नवरात्रि पर खूब झूम सकेंगे देवी मैया के भक्त, बस करना होगा यह काम

यूपी में इस बार शारदीय नवरात्रि पर खूब झूम सकेंगे देवी मैया के भक्त, बस करना होगा यह काम

भोपाल। इस बार शारदीय नवरात्रि 29 सितंबर ( रविवार ) से शुरू हो रहा है। हिन्दू धर्म में आस्था रखने वाले लोगों के लिए पूजा अर्चना के विशेष दिन होते हैं। नवरात्रि के दौरान मां दुर्गा के विभिन्न स्वरूपों की पूजा की जाती है। मां दुर्गा की सवारी शेर ही है पर नवरात्रि में आगमन के वाहन दिनों के अनुसार बदलते रहते हैं। देवी मां की भक्ति में डूबे भक्त नौ दिन तक उपवास करेंगे। ध्यान रहे आप उपवास के दौरान ये गलतियां बिल्कुल न करेें।

इन बातों का रखें ध्यान
हिंदू धर्म में सभी व्रतों को लेकर कई प्रकार की मान्यताएं जुड़ी होती हैं कि उपवास (Navaratri vrat) के दौरान क्या खाना चाहिए, कैसे रहना चाहिए और क्या करना चाहिए। इसी तरह नवरात्रि के नौ दिनों के व्रत में भी कई नियम हैं। यहां जानिए कि अगर आप इस नवरात्रि शक्ति रूप मां दुर्गा (Durga) का व्रत रख रहे हैं तो किन बातों का खास ध्यान रखें।

 

navratri festival

नवरात्रि में न करें ये गलतियां,

navratri festival news
1. पानी कम पीना
पानी कम पीने से आप को कब्ज, डिहाइड्रेशन, सिरदर्द, चक्कर, ड्राय, स्किन, थकान, अल्सर, की प्रॉब्लम हो सकती हैं।

navratri festival today news
2. तेल और घी ज्यादा खाना
तेल और घी ज्यादा खाना से वेट गेल, एसिडिटी, जलन, पेट की गडबड़ी, हेवीनेस, पिम्पलस की प्रॉब्लम हो सकती हैं।
navratri festival mp
3. बार बार चाय पीना
उपवास के दौरान बार बार चाय पीने से कब्ज, एसिडिटी, सर दर्द, अल्सर जैसी प्रॉब्लम हो सकती हैं।

navratri festival mp news
4. सिर्फ लिक्विड डाइट लेना
सिर्फ लिक्विड डाइट लेने से बॉडी को पूरे न्यूट्रिशन नहीं मिल पाते।सॉलिड डाइट लेना बहुत जरूरी है।
navratri preparation
5. ज्यादा देर तक खाली पेट रहना
ज्यादा देर तक खाली पेट रहने से गैस्ट्रिक प्रॉब्लम ,एसिडिटी बढ़ जाती है। कमजोरी भी आ सकती है।

navratri preparation 2019
6. ज्यादा खट्टे फल खाना
खाली पेट खट्टे फल खाने से एसिडिटी, बढ़ सकती है। उपवास के दौरान संतरा, नींबू जैसे खट्टे फल कम खाने चाहिए।
navratri preparation 2019 news
7. एक बार में बहुत सारा खाना
दिनभर में बिल्कुल न खाकर शाम को एक साथ ढेर सारा खाने से नुकसान हो सकता है। पेट गड़बड़ हो सकता हैं।

navratri preparation mp

8. ज्यादा मीठा खाना
उपवास के दौरान ज्यादा मिठाई, चाय, फ्रुट, जूस वगैरह लेने से अचानक शूगर लेवल बढ़ सकता है। इससे बचे।

Hindi News / Bhopal / उपवास के दौरान बिल्कुल न करेें ये गलतियां, नहीं तो हो सकती है परेशानी

ट्रेंडिंग वीडियो