scriptशहर क़ाजी ने की चांद दिखने की तस्दीक, शनिवार को होगा पहला रोजा | shahar qazi confirmed moon of ramzan 1st roza will be saturday | Patrika News
भोपाल

शहर क़ाजी ने की चांद दिखने की तस्दीक, शनिवार को होगा पहला रोजा

शहर क़ाजी ने चांद दिखाई देने की तस्दीक की। उन्होंने बताया कि माह-ए-रमज़ान का पहला रोजा शनिवार को रखा जाएगा।

भोपालApr 24, 2020 / 10:42 pm

Faiz

news

शरह क़ाजी ने की चांद दिखने की तस्दीक, शनिवार को होगा पहला रोजा

भोपाल/ माह ए रमज़ान का चांद दिखाई दे गया है। इसे लेकर भोपाल शहर काजी सैय्यद मुश्ताक अली नदवी ने रूअत-ए-हिलाल कमेटी के साथ शुक्रवार शाम को चांद देखने की रस्म अदा की। जिसके बाद उन्होंने चांद दिखाई देने की तस्दीक की। उन्होंने बताया कि माह-ए-रमज़ान का पहला रोजा शनिवार को रखा जाएगा।

 

पढ़ें ये खास खबर- 24 अप्रैल से रमजान शुरु : क़ाजी ए शहर की अपील- ‘लॉकडाउन के बीच इस तरह करें इबादत’


शहर क़ाजी की अपील

शहर क़ाजी ने सभी से घरों में रहकर ही तरावीह की नमाज अदा करने की अपील करते हुए लॉक डॉउन का पालन करने की अपील की है। उन्होंने सभी शहर वासियों से रमज़ान माह की इबादत के दौरान देश, दुनिया, शहर की सेहत के लिए खास दुआ करने की भी अपील की है। वहीं, इंदौर शहर काजी डॉ इशरत अली ने भी चांद दिखने की तस्दीक (पहचान) कर दी है। उन्होंने सभी को रमज़ान माह की मुबारकबाद देते हुए इस महीने में सब्र और सुकून के साथ इबादतें करने के लिए कहा है।

 

पढ़ें ये खास खबर- सीएम शिवराज ने दी रमज़ान की मुबारकबाद, इन पवित्र दिनों के लिए दिलाया खास संकल्प


सीएम ने भी दी रमजान की मुबारकबाद

इससे पहले प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी दोपहर में प्रदेश के सभी मुस्लिम समाज के लोगों को रमजान की मुबारक बाद दी थी। साथ ही उन्होंने, अपने ट्विटर हैंडल से इस बात की अपील भी की कि, ‘आज के इस पवित्र दिन पर आप संकल्प लीजिए कि अपने घरों में रहते हुए नमाज़ और प्रार्थना करेंगे।’ शिवराज ने आगे लिखा कि, हम इस बात का भी संकल्प लें कि, अपनों की सुरक्षा की लक्ष्मण रेखा को पार नहीं करेंगे। यही खुदा और उनके बन्दों की आपकी ओर से सच्ची सेवा होगी।’

 

पढ़ें ये खास खबर- Corona Breaking : मध्य प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या हुई 1846, अब तक 92 ने गवाई जान

 

जनतरी से जानिए सेहरी इफ्तार का सही वक़्त

शरह क़ाजी ने की चांद दिखने की तस्दीक, शनिवार को होगा पहला रोजा

इसके अलावा पूरे दिन की मालूमात कराती है जनतरी (समय सारणी) जिसके हिसाब से सूरज और चांद के निकलने और डूबने का सही वक़्त बताया जाता है, इस हिसाब से भी रोज़दार अपने रोज़ों का तय वक़्त पूरा करते हैं। लेकिन ये जनतरी कुछ दूरी के हिसाब से हदल जाती है, इसकी वजह ये है कि, ज़मीन पर हर जगह एक वक्त में सूरज की रोशनी नहीं आती, लेकिन ये जनतरी हर इलाक़े के बदले वक़्त के हिसाब से तय हो जाती है। इसी के चलते मध्य प्रदेश के हिसाब से तय वक़्त की जनतरी इस ख़बर साथ भी दी गई है, जिससे रोज़दार को रमज़ान के दिनों में हर जरूर वक्त पता चल सकेगा।

Hindi News / Bhopal / शहर क़ाजी ने की चांद दिखने की तस्दीक, शनिवार को होगा पहला रोजा

ट्रेंडिंग वीडियो