बता दें कि अभी भोपाल से हैदराबाद के लिए एक ही उड़ान होने के कारण यात्रियों को काफी महंगा किराया देकर बुकिंग करनी पड़ती थी। कभी-कभी तो स्पाट फेयर 15 हजार रुपए होता था। अब दूसरी उड़ान शुरू होने से ये घटकर 6 से 8 हजार हो जाएगा। इतना ही नहीं अगर यात्री बुकिंग 15 से 20 दिन पहले करें तो 5000 से 7000 रुपए में भी सीट मिल जाएगी। इसके साथ ही एक ही उड़ान होने के कारण पहले टिकट मिलने का झंझट भी रहता है जो दूसरी उड़ान शुरू होने से काफी हद तक कम हो जाएगा।
भोपाल से हैदराबाद के लिए अभी इंडिगो की एक उड़ान संचालित है और यह हैदराबाद के लिए शाम 7.15 बजे जाती है। वहीं प्रस्तावित दूसरी उड़ान 10 जनवरी 2025 से दोपहर 1 बजे से हैदराबाद के लिए रवाना होगी। दूसरी उड़ान शुरू होने से यात्रियों को इसका सीधा फायदा मिलेगा।