scriptझालर, झूमर के साथ जमकर बिकीं सीरीज, लाइटें, मिठाई और पटाखे | Series sold with chandeliers, lights, sweets and crackers | Patrika News
भोपाल

झालर, झूमर के साथ जमकर बिकीं सीरीज, लाइटें, मिठाई और पटाखे

त्योहारी सीजन में बाजारों में भीड़, रोशनी से दमक उठे घर-द्वाररोशनी के महापर्व दीपावली पर भेल टाउनशिप की बाजारों में भारी भीड़ रही। दीपावली, गोवर्धन पूजा और भाईदूज का त्योहार होने के साथ ही छठ पूजा के लिए सामानों की खरीदारी करने बड़ी संख्या में ग्राहक बाजारों में पहुंच रहे हैं।

भोपालNov 11, 2023 / 09:02 pm

Rohit verma

झालर, झूमर के साथ जमकर बिकीं सीरीज, लाइटें, मिठाई और पटाखे

झालर, झूमर के साथ जमकर बिकीं सीरीज, लाइटें, मिठाई और पटाखे

त्योहारों के कारण ग्राहकों की आवक से बाजार गुलजार हो गए हैं। इन दिनों बाजारों में दुकानदारों के साथ ही ग्राहकों की भीड़ है। दीपावली पर मां लक्ष्मी की पूजा के लिए पूजा पाठ की सामग्री के साथ ही घरों और मंदिरों को सजाने के लिए माला, विभिन्न तरह की लाइटों के साथ ही तोरण खरीदे जा रहे हैं।
गोवर्धन पूजा के लिए ग्रामीण क्षेत्रों से किसान खरीदारी के लिए पहुंच रहे हैं। दीपावली के लिए नारियल, चुनरी और पूजन सामग्री और घर में उपयोग होने वाले सामानों की खरीदारी की, जिससे बाजार में काफी चहल-पहल रही। यहां हजारों की संख्या में बीएचईएल कर्मचारियों के साथ ही आसपास कॉलोनियों के रहवासी और ग्रामीण क्षेत्रों के लोग खरीदारी करने पहुंचे। घरों की साज-सज्जा के लिए फूल-माला, तोरण के साथ ही विभिन्न तरह की लाइटें, सीरीज, सोफा कवर, पर्दा, कालीन सहित जरूरत के अन्य सामानों की जमकर खरीदारी की।
माला और खरीदा तोरण
टाउनशिप की विजय मार्केट बाजार में भेल कर्मचारियों के साथ ही लोगों ने फूल-माला के साथ ही घर के दरवाजे पर लगाने के लिए तोरण खरीदे। इस दौरान विभिन्न तरह की लाइटें और सीरीज की भारी मांग रही।
बाजार, जहां खरीदारी करने जाते हैं भेलकर्मी
बीएचईएल टाउनशिप में भेल कर्मचारियों के लिए अलग-अलग क्षेत्रों में बाजार बसाए गए थे। इसका मकसद लोग कारखाने से निकलने के बाद यहीं अपने जरूरत का सामान खरीद सकें। इसमें विजय मार्केट बरखेड़ा, बजरंग मार्केट शास्त्री नगर, गांधी मार्केट पिपलानी, आजादा मार्केट, शास्त्री मार्केट पिपलानी, सुभाष मार्केट, कस्तूरबा मार्केट सहित अन्य बाजार हैं, जो त्योहारों पर गुलजार हैं।
दीयों के साथ लक्ष्मी- गणेश प्रतिमाएं खरीदी
बीएचईएल टाउनशिप की बाजारों में जगह-जगह दिए के ढेर लगे रहे। यहां छोटी से लेकर बड़ी दियों के साथ चाइना के दिए भी रखे गए थे। इसके साथ ही लक्ष्मी और गणेश की प्रतिमाएं बिक्री के लिए रखी गई थीं। विभिन्न सामानों की खरीदारी करने आए लोगों ने प्रतिमाएं भी खरीदीं। इसके साथ ही रंगोली, बत्ती, बच्चों के लिए पटाखे और फुलझड़ी की खरीदारी की।

Hindi News / Bhopal / झालर, झूमर के साथ जमकर बिकीं सीरीज, लाइटें, मिठाई और पटाखे

ट्रेंडिंग वीडियो